देश

हिरासत में लिए गए हुर्रियत नेता यासीन मलिक

Yaseen malik हिरासत में लिए गए हुर्रियत नेता यासीन मलिक

जम्मू। जम्मू व कश्मीर पुलिस ने शनिवार को हुर्रियत के नेता मोहम्मद यासीन मलिक को उनके कार्यालय से एक बार फिर से हिरासत में लिया गया। पुलिसकर्मियों के एक दल ने जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के अबी गुजर कार्यालय पर छापा मारा और मलिक को चुनावों के बहिष्कार के लिए चला रहे मुहिम के चलते हिरासत में ले लिया।

Yaseen malik हिरासत में लिए गए हुर्रियत नेता यासीन मलिक

आपको बता दें कि इससे पहले भी यासीन मलिक को कई बार हिरासत में लिया जा चुका है। इससे पहले एक विरोध रैली की अगुवाई करने के दौरान 31 दिसंबर को भी यासीन को गिरफ्तार कर लिया गया था उस दौरान मलिक कथित तौर पर जम्मू एवं कश्मीर में पश्चिमी पाकिस्तान के हिंदू शरणार्थियों को स्थायी निवास प्रमाण पत्र जारी करने के सरकार के कदम का विरोध कर रहे थे। यहां पर बता दें कि श्रीनगर व अनंतनाग सीट पर उप चुनाव होने जा रहे हैं जिसके तहत 9 अप्रैल को श्रीनगर संसदीय सीट पर तथा 12 अप्रैल को अनतंनाग संसदीय सीट पर चुनाव होंगे।

Related posts

सीएम योगी की फोटो पर शशि थरूर ने कसा तंज, गंगा भी स्वच्छ रखनी है और पाप भी यहीं धोने हैं

Rani Naqvi

गड़बड़ करने वाले लोग हर जगह हैं मौजूद: नीतीश कुमार

Trinath Mishra

छूट के साथ पाएं Personal Loan, जीवन को बनायें पहले से ज्यादा खुशहाल

Trinath Mishra