बिज़नेस

अब चीन तक पहुंचेगे बाबा रामदेव के पतंजलि प्रोडक्ट

patanjali अब चीन तक पहुंचेगे बाबा रामदेव के पतंजलि प्रोडक्ट

नई दिल्ली। भारत में अपनी पैठ जमा चुकी बाबा रामदेव की पतंजलि अब चीन में बिजनेस जमाने की तैयारी में है। रामदेव की कंपनी ने सरकार की एक्ट ईस्ट पॉलिसी के साथ काम करते हुए पूर्वी देशों में अपना कारोबार बढ़ाने पर विचार कर रही है। वहीं पतंजलि आयुर्वेद की प्लानिंग झारखंड के साहिबगंज जिले में अपनी प्रोडक्शन यूनिट खोलने की है। बताया जा रहा है कि इस जिले को केंद्र सरकार मल्टी मॉडल हब बनाने के बारे में लंबे समय से सोच-विचार कर रही थी।

patanjali अब चीन तक पहुंचेगे बाबा रामदेव के पतंजलि प्रोडक्ट

एक सीनियर सरकारी अधिकारी के अनुसार पंतजलि आयुर्वेद कंपनी शिपिंग एंड वॉटरवेज मिनिस्ट्री के साथ पूर्वी एशियाई देशों में सामान के एक्सपोर्ट को लेकर साहिबगंज स्थित मल्टी मॉडल के लेकर बातचीत चल रही है। जिसके जरिए पतंजलि चीन, म्यांमार, बंगलादेश और अन्य दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में अपने सामान का एक्सपोर्ट करने की योजना में है।

Related posts

पीएनबी घोटाले में CBI की सफाई कहा, नीरव और मेहुल के भागने में हमारा कोई हाथ नहीं

mahesh yadav

Share Market Today: हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 124 अंक की बढ़त, निफ्टी 17500 के पार

Nitin Gupta

सेक्टर-विशिष्ट समाधान के तहत मंदी से लड़ने का रास्ता तलास रही सरकार: निर्मला सीतारमण

Trinath Mishra