featured Breaking News देश

22 अप्रैल को होंगे दिल्ली में एमसीडी चुनाव, 25 को आएंगे नतीजे

MCd delhi 22 अप्रैल को होंगे दिल्ली में एमसीडी चुनाव, 25 को आएंगे नतीजे

नई दिल्ली। दिल्ली के तीनों नगर निगम के लिए आम चुनाव 22 अप्रैल को होंगे। दिल्ली चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। दिल्ली की तीनों निगमों में 22 अप्रैल को चुनाव होगा। वहीं नामांकन 27 मार्च से शुरू होंगे और नतीजे 25 अप्रैल को आएंगे। इससे पहले 9 अप्रैल को दिल्ली के राजौरी गार्डन विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव है।

MCd delhi 22 अप्रैल को होंगे दिल्ली में एमसीडी चुनाव, 25 को आएंगे नतीजे

एमसीडी चुनाव को लेकर भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी ने अपनी-अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। इसी के मद्देनजर कांग्रेस और दिल्ली में सतारूढ़ आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर ईवीएम यानी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर संदेह जहिर करते नगर निगम चुनाव में बैलट पेपर से चुनाव कराये जाने की मांग की है। उधर, भाजपा ने निगम चुनाव में किसी वर्तमान पार्षद को टिकट न देने का ऐलान किया है। पार्टी के अनुसार न ही वर्तमान पार्षद को टिकट दिया जाएगा, न ही उसके किसी रिश्तेदार को।

ईवीएम से ही होंगे चुनाव- राज्य निर्वाचन आयोग ने दिल्ली के नगर निगम चुनाव (एमसीडी) में मतदान के लिए बैलेट पेपर के इस्तेमाल की कुछ राजनीतिक दलों की मांग को दरकिनार करते हुए एेलान किया है कि वोटिंग के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का ही प्रयोग होगा। इससे पहले दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मांग की थी कि दिल्ली में एमसीडी चुनाव ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर से कराये जाएं। दरअसल आम आदमी पार्टी समेत कांग्रेस को ईवीएम यानी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर संदेह है| इसलिए दोनों पार्टियों की मांग थी कि 22 अप्रैल से होने वाले दिल्ली नगर निगम चुनाव में बैलेट पेपर से चुनाव कराये जाएं।

Related posts

सीएम ने किया ”रूपान्तरण अभियान”का शुभारम्भ, शिक्षा व्यवस्था को किया जाएगा दुरुस्त

lucknow bureua

बिहार विधानसभा में विपक्ष का हंगामा, मनोज बैठा की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े

Vijay Shrer

बंगाल विधानसभा 2021: टीएमसी, बीजेपी के बाद कांग्रेस ने जारी की 13 उम्मीदवारों की पहली सूची

Sachin Mishra