featured देश

संभाल कर करें कार्ड स्वैप, वरना लग सकता है आपको भी 40 लाख का चूना

chip card संभाल कर करें कार्ड स्वैप, वरना लग सकता है आपको भी 40 लाख का चूना

मैंगलुरू। टोल के नाम पर मारपीट के किस्से तो आपने कई बार सुने होंगे लेकिन आज हम आपको टोल पेमेंट के नाम पर धोखाधड़ी की ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। जहां पर एक डॉक्टर को 40 रुपये के नाम पर 4 लाख रुपये का चूना लगा।

chip card संभाल कर करें कार्ड स्वैप, वरना लग सकता है आपको भी 40 लाख का चूना

दरअसल ये पूरा मामला उडुपी के नजदीक कोच्चि-मुंबई नेशनल हाईवे पर मौजूद टोल का है। डॉ राव अपनी कार से मुंबई जा रहे थे तभी रात को 10:30 बजे डॉक्टर ने टोल के पास कर्मचारी को अपना डेबिट कार्ड दिया। जब डॉक्टर के पास बैंक से मैसेज आया कि उसके अकाउंट से 4 लाख रुपये निकल गए है तो उसे पूरी घटना के बारे में पता चला।

इस घटना के बाद इस पीड़ित को अपने पैसे वापस लेने के लिए घंटो मशक्कत करनी पड़ी और उन्होंने सबसे पहले टोल नाके से 5 किलोमीटर दूर कोटा जाकर पुलिस स्टेशन में इस वारदात के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई। जिसके बाद रात करीबन एक बजे हेड कांस्टेबल टोल नाके पर पहुंचा और टोल कर्मचारी ने माना कि उसने गलत नंबर डाल दिया था।

टोल नाके के स्टाफ ने उन्हें पैसे चेक से देने चाहे लेकिन पीड़ित लगातार कैश पैसे की डिमांड कर रहा था जिसके बाद सुबह करीब 4 बजे टोल बूथ कर्माचरियों ने 3,99.960 रुपये का कैश डॉक्टर को सौंपा।

Related posts

यूट्यूबर हीर खान पर पहले बढ़ी देशद्रोह की धारा, अब पांच दिन के रिमाण्ड पर

Mamta Gautam

पाकिस्तानः खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमला, आर्मी कैप्टन सहित 12 जवानों की मौत

Rahul

सुशांत के लिए कंगना ने पद्म श्री लगाया दांव पर, जानिए क्यों?

Rozy Ali