यूपी

हार के बाद अखिलेश ने बुलाई बैठक, आगे की रणनीति करेंगे चर्चा

Akhilesh हार के बाद अखिलेश ने बुलाई बैठक, आगे की रणनीति करेंगे चर्चा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की हुई करारी हार के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 16 मार्च को पार्टी के नव निर्वाचित विधायाकों की एक बैठक बुलाई है। इसमें हार के कारणों का पता लगाया जायेगा। साथ ही पार्टी आगे की भी रणनीति तय करेगी।
इस बैठक के दौरान विधायक दल का नेता भी चुना जाना तय है। सूत्रों की माने तो इसके लिए सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां और शिवपाल में से किसी एक को यह पद दिया जा सकता है। अब यह प्रश्न बहुत कठिन है कि अखिलेश यह पद किसे देगें।

Akhilesh हार के बाद अखिलेश ने बुलाई बैठक, आगे की रणनीति करेंगे चर्चा

गौरतलब हो कि अखिलेश यादव खुद विधान परिषद के सदस्य हैं। ऐसे में कोई विधानसभा का सदस्य ही इसे ओहदे को संभाल सकता है। अब सवाल यह उठता है कि अखिलेश अपने किस भरोसेमंद को यह अहम पद दें।

ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल की है। सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ बसपा भी हाशिये पर आ गई। इस चुनाव में बसपा को 19, सपा को 47 सीटें और कांग्रेस को महज 7 सीटों पर जीत मिली।

Related posts

Terrorist Attack In Lucknow: संदिग्धों ने कहा ASQIAS के लिए काम करना फक्र की बात, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

महिला ने फौजी पर लगाए दुष्कर्म के आरोप, मामला दर्ज

Rahul srivastava

बारामूला हमले में शहीद हुए जवान नितिन यादव का हुआ अंतिम संस्कार

shipra saxena