featured यूपी

Terrorist Attack In Lucknow: संदिग्धों ने कहा ASQIAS के लिए काम करना फक्र की बात, पढ़ें पूरी खबर

Terrorist Attack In Lucknow: दोनों सदिग्ध आतंकी हलमंडी को रेकी से लेकर अपनी प्लानिंग की सारी जानकारी देते थे

Terrorist Attack In Lucknow: लखनऊ से गिरफ्तार ASQIAS के संदिग्ध आतंकियों से एटीएस लगातार पूछताछ कर रही है। एटीएस ने संदिग्ध मिनहाज और मुशीर को पूछताछ में पता चला कि इनका हैंडलर उमर हलमंडी था।

ASQIAS बड़ा संगठन बन रहा है

इन दोनों ने पूछताछ में बताया ASQIAS संगठन अब बड़ा संगठन बन चुका है और इससे जुड़ना हमारे लिए फक्र की बात है। दोनों संदिग्धों की उमर से कई बात हुई थी। दोनों संदिग्धों ने इंटरनेट कॉल का इस्तेमाल किया था। यह दोनों हलमंडी को रेकी से लेकर अपनी प्लानिंग की सारी जानकारी देते थे।

कोडवर्ड में देते थे सूचना

यह सूचनाएं कोडवर्ड में देते थे। हलमंडी ने इन दोनों से कहा था भारत में कोई पताका फैरा सकता है तो वह ASQIAS ही फैरा सकता है। ASQIAS के लिए हजारों लोग काम कर रहे है। इस संगठन में शहीद होने वाले लोगों को सीधे जन्नत नसीब होगी। दोनों संदिग्धों ने पूछताछ में बताया हलमंडी से जो भी मैसेज मिलता था वह लखनऊ-कानपुर-गोरखपुर-वाराणसी के अन्य शहरों में लोगों तक पहुंचाया जाता था।

बड़ी घटना के फिराक में था ASQIAS

लखनऊ के काकोरी से गिरफ्तार मिनहाज और मुशीर को अरेस्ट किया गया था। इनके पास से एटीएस को भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिली थी। यह दोनों किसी बड़ी साजिश की फिराक में थे। गिरफ्तारी के बाद अपर गृह सचिव ने बताया था इनदोनों का संपर्क बॉर्डर के पार से थे। इनदोनों की कॉल और चैट से भी यही खुलासा हुआ है।

Related posts

पंजाब: ईडी ने कसा बिजली मंत्री के बेटे पर शिकंजा, अवैध तरीके से ट्रांजेक्शन का आरोप

Breaking News

आत्मनिर्भर यूपी की थीम पर इस जिले में हुआ यूपी दिवस समारोह का शुभारंभ, ये लोग रहे कार्यक्रम में मौजूद

Aman Sharma

टीम इंडिया कैसे जीतेगी टेस्ट सीरीज, 29 साल से केपटाउन में नहीं मिली है जीत

Saurabh