featured देश

नोटा बटन को दबाने में सबसे आगे रहा गोवा और उत्तराखंड

nota evm नोटा बटन को दबाने में सबसे आगे रहा गोवा और उत्तराखंड

नई दिल्ली। पांचों राज्यों के चुनाव पूरे हो चुके है जिनमें यूपी और उत्तराखंड में भाजपा ने जीत का परचम फहराया तो वहीं पंजाब में कांग्रेस ने अपना दबदबा बनाया लेकिन दो राज्यों गोवा और मणिपुर सत्ता पर कौन बैठेगा इस पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है जिसकी मुख्य वजह किसी को भी बहुमत ना मिलना है। लेकिन इन चुनावों के बीच नाटो का रोल भी अहम रहा। लोगों ने इस बटन का इस्तेमाल करके किसी की नुमाइंदगी पसंद ना करव् का फैसला लिया।

nota evm नोटा बटन को दबाने में सबसे आगे रहा गोवा और उत्तराखंड

जानकारी के मुताबिक गोवा में सबसे ज्यादा लोगों ने इस बटन का इस्तेमाल किया। जिनकी संख्या कुल मिलाकर 1.2 फीसदी लोग दर्ज की गई तो वहीं दूसरे नंबर पर उत्तराखंड रहा जहां पर करीब एक फीसदी लोगों ने इस बटन को प्रेस किया। अगर यूपी की बात को करें तो यहां पर 0.9 फीसदी लोगों ने नोटा के बटन को अपनी च्वाइस बनाई, पंजाब में 0.7 फीसदी तो वहीं मणिपुर में 0.5 फीसदी लोगों ने नोटा का बदन दबाया।

Related posts

उत्तराखंडःमुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इंडियन पोस्ट पेमेंटस बैंक की देहरादून शाखा का किया उद्घाटन

mahesh yadav

मनप्रीत को सुखबीर की चुनौती, आरोप साबित करो राजनीति छोड़ दूंगा

lucknow bureua

संसद की 16वीं बरसी पर एकजुट हुए विपक्ष और सत्तापक्ष के नेता, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Breaking News