featured Breaking News देश

कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए कश्मीर में कर्फ्यू

Kashmir 4 कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए कश्मीर में कर्फ्यू

श्रीनगर। कश्मीर में अलगाववादियों की ओर से आहूत बंद के मद्देनजर सोमवार को कर्फ्यू और प्रतिबंध जारी हैं। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा, कुलगाम और शोपियां जिलों के विभिन्न हिस्सों में कर्फ्यू जारी हैं, जबकि श्रीनगर, बडगाम, कुपवाड़ा और बारामूला में प्रतिबंध लगाए गए हैं।

Kashmir

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियाती कदम जारी रहेंगे।” प्रतिबंध के बावजूद श्रीनगर के बाहरी हिस्सों में कुछ निजी वाहन सड़कों पर देखे गए। श्रीनगर-जम्मू और श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्गो पर निजी तथा सार्वजनिक वाहन भी देखे गए।

अलगाववादियों ने पांच अगस्त तक बंद का आह्वान किया है। श्रीनगर के कई इलाकों और घाटी के अन्य स्थानों पर रविवार शाम कई बाजार खुले। अलगाववादियों ने लोगों को शाम छह बजे के बाद सामान्य गतिविधियां शुरू करने को कहा है।

सैयद अली गिलानी, मीरवाइज उमर फारूख और यासीन मलिक सहित अन्य अलगाववादी नेता अब भी नजरबंद हैं।

Related posts

महाराष्ट्र सरकार ने घटाई कई विपक्षी नेताओं की सुरक्षा, जानें कौन है लिस्ट में शामिल

Aman Sharma

सोशल मीडिया पर अटल बिहारी वाजपेयी के शोक में उमड़ा सैलाब

mahesh yadav

सुप्रीम कोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश, सीजेआई ने सरकार को भेजा नाम

mohini kushwaha