पंजाब

घटनी कीमतों की वजह से किसानों ने सड़क पर की आलुओं की बौछार

farmers in punjab घटनी कीमतों की वजह से किसानों ने सड़क पर की आलुओं की बौछार

बरनाला। थोक और खुदरा बाजार में आलू की लगातार घटती कीमतों की वजह से गुरुवार को पंजाब के बरनाला में किसानों ने सड़कों पर कई ट्रालियां आलू की फेंक कर नारेबाजी की। जानकारी के मुताबिक किसानों ने ये नारेबाजी कचहरी चौंक से होते हुए डी सी कार्यालय की तरफ बढ़ा।

farmers in punjab घटनी कीमतों की वजह से किसानों ने सड़क पर की आलुओं की बौछार

किसानों के उग्र रुप को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर जिले के डीएसपी पलविंदर सिंह चीमा ने भारी पुलिस बल और फोर्स की तैनाती की। इस दौरान कार्यालय के अंदर जाने को लेकर भारी धक्का मुक्की भी हुई। बताया जा रहा है कि किसानों का प्रदर्शन इतना उग्र था कि उन्होंने सड़कों पर आलुओं की बौछार करना शुरु कर दी।

वहीं किसानों के धरने का नेतृत्व कर रहे भारतीय किसान यूनियन लक्खोवाल के प्रांतीय महासचिव हरिन्दर सिंह ने कहा कि सरकार और प्रशासन की अनदेखी के कारण पंजाब का खुशहाल किसान बर्बादी की रहा पर चल पड़ा है।

Related posts

अरमिंदर के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान से आई उनकी खास दोस्त!

kumari ashu

मंत्री रजिया के डीजीपी पति के खिलाफ पद का दुरुपयोग करने का आरोप

Anuradha Singh

बुनकर उद्योग संकट में, टेक्सटाइल्स मिल्स एसोसिएशन ने विज्ञापन के जरिए बयां किया दर्द

bharatkhabar