देश

LOC पर बढ़ते आतंकवाद पर लगाम लगाए पाक : ए के भट्ट

army sena LOC पर बढ़ते आतंकवाद पर लगाम लगाए पाक : ए के भट्ट

नई दिल्ली। सैन्य संचालन के महानिदेशक डीजीएमओ ए.के.भट्ट ने गुरुवार को पाकिस्तान में अपने समकक्ष के साथ टेलीफोन पर बातचीत की और उन्हें एलओसी पर बढ़ रही आतंकी ग​तिविधियों पर लगाम लगाने को कहा।

army sena LOC पर बढ़ते आतंकवाद पर लगाम लगाए पाक : ए के भट्ट

भट्ट ने पाकिस्तानी डीजीएमओ को बताया कि दो पाकिस्तानी नागरिकों को जम्मू कश्मीर के उरी क्षेत्र में गिरफ्तार किया गया था जिन्हें कल बाघा सीमा से वापस पाकिस्तान को सौंपा जायेगा। जानकारी के अनुसार ये दोनों पाकिस्तानी नागरिक घरेलू झगड़ों से तंग आकर भारतीय सीमा में चले आये थे। इनके खिलाफ कोई सबूत भी नहीं मिला है।

बता दें कि बीते कुछ महीनों में सीमा पर आतंकी घुसपैठ की कोशिशे लगातार जारी है जिसका सेना मुहंतोड़ जवाब दे रही है। इसी क्रम में आज भी सुरक्षाबलों ने और आतंकी के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें लश्कर का एक आतंकी ढेर हो गया था। वहीं 5 मार्च को भी त्राल में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर हो गए थे। जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत जबकि सेना के दो जवान सहित सीआरपीएफ के एक कॉन्सटेबल घायल हो गया था।

Related posts

सुप्रीम कोर्ट ने फिर लगाई किसान महापंचायत को फटकार, कहा- कानूनों पर रोक तो फिर क्यों हो रहा विरोध, लखीमपुर जैसी घटना की जिम्मेदारी कोई नहीं लेता

Saurabh

उत्तर प्रदेश: अपने नेताओं के केस वापस लेने में जुटी बीजेपी सरकार

Ankit Tripathi

फरह खान मानती हैं कि, पुरुष प्रधानता की धमक भी है बॉलीवुड में पैसों के आगे फेल

Trinath Mishra