Breaking News featured देश यूपी

BJP के दादा श्यामदेव राय चौधरी ने छोड़ी राजनीति, बोले बस याद है तो मोदी

shyam dev rai chaudhary BJP के दादा श्यामदेव राय चौधरी ने छोड़ी राजनीति, बोले बस याद है तो मोदी

वाराणसी। यूपी विधानसभा चुनाव के आखिरी 7 जिलों की 40 सीटों पर मतदान जारी है और जनता बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रही है। जानकारी के मुताबिक वाराणसी में दोपहर 1 बजे तक 41.18 फीसदी वोटिंग हुई है।

shyam dev rai chaudhary BJP के दादा श्यामदेव राय चौधरी ने छोड़ी राजनीति, बोले बस याद है तो मोदी

वहीं भाजपा के दादा कहे जाने वाले वाराणसी दक्षिण सीट से 7  बार विधायक रह चुके श्मामदेव राय चौधरी ने वोट डालने के बाद मीडिया से बात की। उन्होंने मीडिया के सामने ना केवल राजनीति छोड़ने का ऐलान किया बल्कि जनता से अपील करते हुए कहा कि कमल के निशान पर वोट देकर पीएम मोदी को विजयी बनाएं और भारत को आगे बढ़ने में मदद करें।

हालांकि जब उनसे पत्रकारों ने नीलकंठ के जीतने के सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मुझे नीलकंठ याद नहीं है सिर्फ कमल का निशान याद है और पीएम मोदी याद है। इसके साथ ही भाजपा से नाराजगी को लेकर बात करते हुए कहा कि पहले नाराजगी थी लेकिन अब वो खत्म हो चुकी है। बता दें कि टिकट बंटवारे को लेकर श्यामदेव चौधरी भाजपा ने नाराज बताए जा रहे थे क्योंकि भाजपा ने इस बार उन्हें टिकट ना देकर नीलकंठ तिवारी को टिकट दिया था।

भोलेनाथ के दर्शन के दौरान हाथ पकड़ कर ले गए थे मोदी:-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आखिरी चरण के मतदान के पहले तीन दिनों तक वाराणसी में डेरा डाला हुआ था जिसके चलते वो 4, 5 और 6 मार्च को वहीं रुके थे। इस दौरान उन्होंने ना केवल मेगा रोड शो किया बल्कि काशी विश्वनाथ मंदिर सहित भैरव मंदिर के भी दर्शन किए। इस बीच मीडिया के कैमरे एक ऐसे इंसिडेंट पर रुके जब मोदी बाबा विश्वनाथ के दर्शन के दौरान सुरक्षा घेरा तोड़कर श्यामदेव को हाथ पकड़कर अपने साथ ले गए।

Related posts

घाटी के हालातों पर भाजपा नेता सुनील भरला का बेबाक नजरिया

kumari ashu

सिनेमाघरों में फिल्म दिखाए जाने से पहले चलाया जाए राष्ट्रगानः सुप्रीम कोर्ट

Rahul srivastava

मुजफ्फरनगर : BJP विधायकों का विरोध जारी, खतौली विधान सभा में प्रत्याशी विक्रम सैनी का फिर विरोध, लगे मुर्दाबाद के नारे

Rahul