featured यूपी

विकास नहीं तो वोट नहीं, मिर्जापुर में चुनाव बहिष्कार

up election 1 विकास नहीं तो वोट नहीं, मिर्जापुर में चुनाव बहिष्कार

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के अंतिम चरण में आज वाराणसी समते 40 सीटों पर मतदान हो रहा है। एक तरफ लोगों में मतदान के लिए उत्साह देखने को मिल रहा है तो दूसरी तरफ मिर्जापुर जनपद के ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार कर दिया है। उनका कहना है कि पहले गांव में विकास होगा तब वोट दिया जायेगा।

up election 1 विकास नहीं तो वोट नहीं, मिर्जापुर में चुनाव बहिष्कार

मिर्जापुर बूथ नंबर-99 पर मतदान का बहिष्कार ग्रामीणों ने कर दिया। गांव का कोई भी बुजूर्ग, जवान, महिलाएं बूथ में वोट डालने नहीं पहुंचा। मतदान केन्द्र में पसरा सन्नाटा को देख जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी ग्रामीणों को मतदान करने के लिए गांव पहुंचे।

जहां उन्हे घेर लिया गया और आक्रोशितों ने कहा कि जब तक गांव का विकास नहीं होगा, तब तक किसी भी प्रत्याशी को वोट नहीं दिया जायेगा। ग्रामीणों के आक्रोशिता को देखकर जिला प्रशासन उन्हे मनाने में लगे हुए है। खबर लिखे जाने तक एक भी वोट इस मतदान केन्द्र में नहीं पड़ा है। अब यह देखना है कि जिला प्रशासन ग्रामीणों को वोट डालने के लिए माना पाते है कि नहीं।

Related posts

केंद्रीय मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, राष्ट्रपति भवन में चल रहा शपथ ग्रहण समारोह

pratiyush chaubey

PM मोदी के ड्रीम प्रोजेक्‍ट ‘स्‍टार्टअप इंडिया’ को गुजरात में मिली गति

mahesh yadav

मथुरा में हुआ डायल 100 का शुभारंभ

kumari ashu