December 11, 2023 11:26 am
featured यूपी

विकास नहीं तो वोट नहीं, मिर्जापुर में चुनाव बहिष्कार

up election 1 विकास नहीं तो वोट नहीं, मिर्जापुर में चुनाव बहिष्कार

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के अंतिम चरण में आज वाराणसी समते 40 सीटों पर मतदान हो रहा है। एक तरफ लोगों में मतदान के लिए उत्साह देखने को मिल रहा है तो दूसरी तरफ मिर्जापुर जनपद के ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार कर दिया है। उनका कहना है कि पहले गांव में विकास होगा तब वोट दिया जायेगा।

up election 1 विकास नहीं तो वोट नहीं, मिर्जापुर में चुनाव बहिष्कार

मिर्जापुर बूथ नंबर-99 पर मतदान का बहिष्कार ग्रामीणों ने कर दिया। गांव का कोई भी बुजूर्ग, जवान, महिलाएं बूथ में वोट डालने नहीं पहुंचा। मतदान केन्द्र में पसरा सन्नाटा को देख जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी ग्रामीणों को मतदान करने के लिए गांव पहुंचे।

जहां उन्हे घेर लिया गया और आक्रोशितों ने कहा कि जब तक गांव का विकास नहीं होगा, तब तक किसी भी प्रत्याशी को वोट नहीं दिया जायेगा। ग्रामीणों के आक्रोशिता को देखकर जिला प्रशासन उन्हे मनाने में लगे हुए है। खबर लिखे जाने तक एक भी वोट इस मतदान केन्द्र में नहीं पड़ा है। अब यह देखना है कि जिला प्रशासन ग्रामीणों को वोट डालने के लिए माना पाते है कि नहीं।

Related posts

पति ने पत्नी से मांगे 50 हजार, पत्नी के मना करने पर दिया ”तीन तलाक”

Breaking News

एलजी ऑफिस गए सीएम और उनके मंत्रियों के धरने को एलजी अनिल बैजल ने गैरवाजिब करार दिया

Rani Naqvi

विपक्ष को एकजुट करने की राहुल गांधी की पहल, विपक्षी दलों के नेताओं को नाश्ते पर बुलाया

pratiyush chaubey