दुनिया

विकीलीक्स का बड़ा खुलासा…आपके सारे मैसेज पढ़ रहा है सीआईए!

wikileaks विकीलीक्स का बड़ा खुलासा...आपके सारे मैसेज पढ़ रहा है सीआईए!

वॉशिंगटन। हमेशा से ही अपने खुलासे के लिए मशहूर वेबसाइट विकीलीक्स ने एक नया खुलासा किया है। इस वेबसाइट ने कुछ दस्तावेज सार्वजनिक किए है जिसमें कहा गया है कि अमेरिकी खूफिया एंजेंसी सीआईए टीवी और स्मार्टफोन के जरिए लोगों की जासूसी कर रही है।

wikileaks विकीलीक्स का बड़ा खुलासा...आपके सारे मैसेज पढ़ रहा है सीआईए!

हालांकि विकीलीक्स के इस खुलासे की किसी भी तौर पर कोई पुष्टि नहीं हो सकी है लेकिन इनका अध्ययन कर रहे विशेषज्ञों का कहना है कि जारी किए गए दस्तावेजों से सीआईए हिल जाएगी। इन डॉक्यूमेंट्स में कहा गया है कि सीआईए आपके व्हाट्यएप मैसेज को पढ़ सकती है। इसके साथ ही वेबसाइट ने साइबर हथियारों का भी जिक्र किया है जिसमें उसका दावा है कि इनमें ऐसे वायरल हैं जो विंडोज, एंड्रॉयड और आईओएस, ओएसएक्स और लाइनक्स कंप्यूटरों में सेंध लगा सकते हैं।

इसके साथ ही वेबसाइट ने दावा किया है कि जासूसी के लिए एजेंसी ने खुद ही कुछ सॉफ्टवेयर तैयार किए हैं। इन डॉक्यूमेंट्स में 8, 761 दस्तावेज पेश किए है। जिनके आधार पर कहना है कि सीआईए ने खास किस्म के सॉफ्टवेयर और वायरस तैयार करने महारत हासिल कर ली है। जिनकी मदद से वो लोगों के स्मार्टफोन के अंदर आसानी से झांक सकता है।

Related posts

पुतिन पर नकेल कसने की तैयारी में अमेरिका, रूस के खिलाफ ब्रिटेन-फ्रांस समेत 8 देशों का बनाया संगठन  

Rahul

विशाखापट्टनम में गैस लीक होने की घटना पर पाकिस्तान क्रिकेटर का पत्नी ने दिया रिएक्शन, जाने क्या कहा

Shubham Gupta

Zoom ने जारी किया एंड टू एंड का एन्क्रिप्सन, सेंटिग में जाकर ऐसे करें एनेबल

Trinath Mishra