यूपी

सुप्रीम कोर्ट पहुंचे आजम खान, हाईकोर्ट ने जारी किया था जमानती वारंट

azam-khan

नई दिल्ली। लखनऊ की हाईकोर्ट बेंच द्वारा जलनिगम के एक मामले में कैबिनेट मंत्री व जलनिगम के चेयरमैन आजम खान के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था। इसके खिलाफ आजम ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। आजम ने याचिका में कहा है कि उनके खिलाफ जारी वारंट पर रोक लगाई जाए। सुप्रीम कोर्ट ने यूपी के मंत्री की याचिका पर आज सुनवाई के लिए राजी हो गया है।

azam khan 1 सुप्रीम कोर्ट पहुंचे आजम खान, हाईकोर्ट ने जारी किया था जमानती वारंट

आपको बता दें कि जस्टिस सुधीर अग्रवाल की अध्यक्षता वाली खंडपीठ के समक्ष बुधवार को निवर्तमान एमडी पीके आसुदानी (28 फरवरी 2017 को रिटायर हो गए) और चीफ इंजीनियर आरपी सिन्हा तो उपस्थित हुए, लेकिन चेयरमैन आजम खां नहीं आए। उनकी ओर से हाजिरी माफी की अर्जी दी गई, लेकिन इसे हाईकोर्ट ने यह कहते हुए इसे खारिज कर दिया कि इसमें गैर-हाजिरी की कोई वजह नहीं दी गई है। साथ ही अगली तारीख छह मार्च तय करते हुए इस दिन उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए जमानती वारंट जारी किया। गौरतलब है कि यूपी जल निगम की ही वर्ष 2013 की याचिका का है, जिसमें निगम ने उप्र राज्य लोकसेवा अभिकरण के एक निर्णय को चुनौती दी थी।

जल निगम ने अपने तत्कालीन सहायक अभियंता धीरेंद्र कुमार सिंह को वित्तीय अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के आरोपों में जांच करने के बाद सेंसर एंट्री दी थी। सिंह ने इसके खिलाफ अभिकरण में शिकायत की। उनका कहना था उन्हें अपनी बात रखने का पर्याप्त अवसर नहीं दिया गया।

Related posts

डॉ. सुभाष सुंदरियाल के बताए उपाय अपनाएं, खुद को मौसमी बीमारियों से बचाएं    

Shailendra Singh

आयोध्या के महाआयोजन को लेकर सीएम योगी की दुनिया भर के रामभक्तों से भावुक अपील..

Rozy Ali

इंदिरा के आपातकाल से बदतर है मोदी की नोटबंदी- सतीश आजवानी

piyush shukla