राजस्थान

पॉल्ट्री फार्म खोलने के नाम पर 21 लाख की ठगी

cash पॉल्ट्री फार्म खोलने के नाम पर 21 लाख की ठगी

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर में एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जोधपुर के उम्मेद चौक क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति से सांठगांठ कर 21 लाख की ठगी किए जाने का मामला पुलिस में दर्ज हुआ है। बताया जा रहा है कि पीड़ित को साझेदारी में पॉल्ट्रीफार्म हाऊस खोलने का झांसा दिया गया। पुलिस ने अदालत से मिले इस्तगासे पर सोमवार को मामला दर्ज किया है।

cash पॉल्ट्री फार्म खोलने के नाम पर 21 लाख की ठगी

उम्मेद चौक स्थित तुरजी का झालरा निवासी महेश सोनी ने पुलिस में दी रिपोर्ट में बताया कि उसने गया सुदीन और अब्दुल सलीम के साथ मिलकर पॉल्ट्री फार्म हाऊस खोलने की योजना बनाई। गत वर्ष इसके लिए 21 लाख रूपए लिखा पढ़ी की गई। मगर इन दोंनो लोगों ने धोखाधड़ी कर रकम हड़प कर ली। जब किसी भी हालात में पैसा वापस नहीं मिला तो उसने पुलिस के सामने गुहार लगाई।

Related posts

Corona Case In Rajasthan: राजस्थान में निकले 10,437 नए संक्रमित मरीज, 22 लोगों की मौत

Rahul

भाजपा प्रदेशअध्यक्ष मदनलाल सैनी का दिल्ली में निधन, शोक में भाजपा

bharatkhabar

अनुकंपा नियुक्ति को लेकर राजस्थान सरकार ने दी बड़ी राहत, नोडल अधिकारी किए गए नियुक्त

Saurabh