दुनिया

उत्तर कोरिया ने फिर दागी बैलिस्टिक मिसाइलें

north korea उत्तर कोरिया ने फिर दागी बैलिस्टिक मिसाइलें

सोल। पिछले करीब 70 वर्षों से तनावग्रस्त कोरियाई प्रायद्वीप में एक बार फिर से तनाव बढ़ सकता है। दक्षिण कोरिया का कहना है कि उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी तट से सोमवार को कई प्रतिबंधित मिसाइलें समुद्र में दागी है। जो मिसाइल दक्षिण कोरिया की ओर से दागी गई है उसमें से 3 जापान की समुद्री सीमा में जाकर गिरी है।

north korea उत्तर कोरिया ने फिर दागी बैलिस्टिक मिसाइलें
दक्षिण कोरियाई सेना के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर कोरिया ने स्थानीय समयानुसार सोमवार सुबह 7.36 पर यह परीक्षण किया। स्थानीय मीडिया से बातचीत करते हुए आगे उन्होंने कहा कि इस अज्ञात मिसाइल का परीक्षण सोमवार को उत्तर कोरिया की चीन की सीमा से लगते टॉन्गचेंग-री इलाक़े के पास से किया गया।

शिंजो आबे ने किया दावा

वहीं, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने भी सोमवार सुबह दावा किया है कि उत्तर कोरिया ने सुबह-सुबह 4 बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है, जिनमें से 3 जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र में आकर गिरी है। टोक्यो जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने दावा किया है कि उत्तर कोरिया ने आज सुबह चार बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया है जिनमें से तीन तो जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र में गिरी हैं।

Related posts

इजरायल के प्रधानमंत्री और उनके परिवार को मिली जान से मारने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

Rahul

जापान: विकलांगों से थी नफरत इसलिए 19 लोगों को मार डाला

bharatkhabar

World Corona Update: 40.56 करोड़ के पार वैश्विक कोरोना मामले, टॉप पर बरकरार अमेरिका

Neetu Rajbhar