Breaking News featured देश

नोटबंदी में सबकी नैया डूबने को आई इसलिए सब एक हो गएः मोदी

Modiji नोटबंदी में सबकी नैया डूबने को आई इसलिए सब एक हो गएः मोदी

वाराणसी। काशी में दूसरे दिन लगातार के करीब 3 घंटे के लंबे रोड शो के बाद प्रधानमंत्री काशी विद्यापीठ में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने लोगों के अपार जनसमर्थन के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि काशी वासियों ने अपना कल का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आपका प्यार और आशीर्वाद मुझे आपके सेवा के लिए प्रेरणा देते हैं।

पीएम के संबोधन की मुख्य बातें-

  • जब आंख में मोतियाबिंद होता है तो देखने में तकलीफ होती है,तो ऑपरेशन करना पड़ता है। कुछ राजनेताओं को मतबिंद और वोटबिंद लग गया है
  • पूर्वांचल के पास सब कुछ है सिर्फ एक कमी है, सही सरकार नहीं है। अगर सही सरकार होती तो पूर्वांचल आगे बढ़ जाता
  • लोग कहते हैं, हमारे उत्तर प्रदेश में यहां भी खुदा, वहां भी खुदा, जहां नहीं खुदा है वहां कल खुदेगा
  • हमारा मंत्र ‘सबका साथ सबका विकास’ और सपा, बसपा कांग्रेस का मंत्र ‘कुछ का साथ कुछ का विकास
  • रोड शो के बाद बोले पीएम मोदी, मैंने कश्मीर से कन्याकुमारी तक यात्रा की लेकिन वाराणसी जैसा सैलाब कहीं नहीं देखा
  • बनारस के लिए कहा गया है, हमारा बनारस इतिहास से भी पुराना है, परंपराओं से भी पुराना है, कहावतों से भी पुराना है
  • बनारस का कायाकल्प करने की जरूरत है। बनारस की आत्मा बनी रहे और सुविधाओं का विकास हो, ऐसा मेरा सपना है
  • काशी विद्यापीठ में बोले पीएम मोदी, मैं आपके लिए जितना करूं उतना कम है
  • पीएम श्री श्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी में जनसभा को संबोधित कर रहे है

Related posts

सौगात: एक बड़ा सिलेंडर वापस करने पर मिलेंगे दो छोटे सिलेंडर

Breaking News

दिल्ली में आज से ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन, कार में बैठकर लगवा सकेंगे टीका

Saurabh

पंचतत्‍व में विलीन हुए पूर्व मुख्‍यमंत्री कल्‍याण सिंह

Shailendra Singh