featured यूपी

पंचतत्‍व में विलीन हुए पूर्व मुख्‍यमंत्री कल्‍याण सिंह

पंचतत्‍व में विलीन हुए पूर्व मुख्‍यमंत्री कल्‍याण सिंह

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रहे कल्याण सिंह पंचतत्‍व में विलीन हो गए। सोमवार को बुलंदशहर के नरौरा बशी गंगा घाट पर उनके पार्थिव शरीर का पूरे राजकीय सम्‍मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह ने उन्‍हें मुखाग्नि दी। उनकी अंतिम यात्रा और अंत्‍येष्टि संस्‍कार के दौरान जन सैलाब उमड़ पड़ा।

अंतिम यात्रा में राजनाथ सिंह व सीएम योगी रहे मौजूद

कल्‍याण सिंह के अंत्‍येष्टि संस्‍कार में उनके परिजनों के साथ केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ सहित कई राजनेता, कार्यकर्ता, सगे संबंधी और समर्थक बशी घाट पर मौजूद रहे। सभी ने अंतिम समय में उन्‍हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी उनके पैतृक गांव में पहुंचकर उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

‘बाबूजी’ की अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिए 21 पुरोहितों को बुलाया गया। मंत्रोच्चार के साथ कल्याण सिंह की अंतिम यात्रा निकाली गई। इस अंतिम यात्रा में लाखों की संख्‍या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए गए।

Related posts

छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा का बयान, प्रदेश में शराब की अच्छी व्यवस्था होगी, जनता से पूछकर बंद की जाएगी शराब

Rani Naqvi

महिला को झाड़-फूंक करवाना पड़ा भारी, तांत्रिक ने दोस्त के साथ मिलकर किया दुष्कर्म

Shailendra Singh

सीरिया में 15 रूसी सैनिकों के मारे जाने पर अफसोस: बेंजामिन नेतन्याहू

rituraj