यूपी

राजनैतिक दबाव के चलते नहीं हो रही है गायत्री प्रजापति की गिरफ्तारीः अमिताभ ठाकुर

135 राजनैतिक दबाव के चलते नहीं हो रही है गायत्री प्रजापति की गिरफ्तारीः अमिताभ ठाकुर

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के आईजी रूल्स एंड मैनुअलस अमिताभ ठाकुर आज शाहजहांपुर पहुंचे जहां उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यूपी पुलिस पर बङे सवालिया निशान खड़े किए। उनका कहना है कि यूपी पुलिस को एक नई दिशा की जरूरत है। यूपी पुलिस पर सत्ता के बङा दवाब रहता है ये इसलिए कहे रहे है क्योंकि ये उनके उपर गुजर चुकी है। यूपी मे दो पर्चे लीक है हुए थे जिनमे उन्हांेने थाने से लेकर डीआईजी तक के चक्कर लगाए थे उसके बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं हुई थी। जिसके बाद उन्होंने कोर्ट का सहारा लिया। तब जाकर मुकदमा दर्ज किया जा सका लेकिन अभी तक उस मामले मे कोई जांच नही की जा सकी है।

135 राजनैतिक दबाव के चलते नहीं हो रही है गायत्री प्रजापति की गिरफ्तारीः अमिताभ ठाकुर

गायत्री प्रजापति पर बोलते हुए कहा कि राजनैतिक दवाब के चलते उनकी गिरफ्तारी नही है रही है। पुलिस चाहे तो एक घंटे मे गायत्री को गिरफ्तार कर सकती है। वहीं पत्नी नूतन ठाकुर ने कहा कि आने वाली 11 तारीख गायत्री प्रजापति की गिरफ्तारी मे बङी भूमिका तय करेगी। दरअसल आज आईजी रूल्स एंड मैनुअलस अमिताभ ठाकुर शाहजहांपुर पहुचे साथ ही उनके साथ पत्नी नूतन ठाकुर भी मौजूद थी। अमिताभ ठाकुर ने एक होटल में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश मे पुलिस अपना सही से काम नहीं कर पा रही है। गरीब लोगो पर रसूख वाले लोग जुल्म करते है और जब पीड़ित थाने जाता है तो पुलिस के साथ मिलकर रसूख वाले लोग उनको प्रलोभन देकर मामले को दबा देते है। यही कारण है कि पुलिस को एक नई दिशा की जरूरत है जिसके लिए वह काम कर रहे हैं। इससे पहले सबने देखा शाहजहांपुर का पत्रकार जगेंद्र हत्याकांड जिसमे उस पत्रकार के परिवार की कहीं नही सुनी गई। जब उस मामले मे मुकदमा दर्ज हुआ तो उस गरीब परिवार को लखनऊ मे बुलाकर प्रलोभन देकर मामले को शांत करा दिया गया।

गायत्री प्रजापति गिरफ्तारी की गिरफ्तारी पर बोलते हुए कहा कि राजनैतिक दवाब के चलते गायत्री प्रजापति को गिरफ्तार नही किया जा रहा है। पुलिस को पता होता है कि गायत्री प्रजापति कहां है लेकिन उनको पकङने से पहले गायत्री प्रजापति को मैसेज पहुच जाते हैं। यही कारण है कि पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं करना चाहती है। पुलिस पर नेताओ के दवाब है जो नही होना चाहिए पुलिस चाहे तो एक घंटे के अंदर गायत्री को गिरफ्तार कर सकती है। वहीं एलआईयू पर बोलते हुए कहा कि एलआईयू अब नेताओ को रिपोर्ट करती है।अमिताभ ठाकुर का कहना है कि उनके उपर रेप का मुकदमा दर्ज है वह अपनी गिरफ्तारी देने गए थे। लेकिन उनको गिरफ्तार नही किया जा रहा है। इसलिए उत्तर प्रदेश पुलिस मे एक बङी सुधार की जरूरत है।

-अभिषेक

Related posts

आज भाजपा जारी करेगी यूपी के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

kumari ashu

धर्मांतरणः 3 मुस्लिम युवकों ने दलित नवविवाहिता का किया किडनैप, 5 दिन पहले हुई थी शादी

Shailendra Singh

पीएम मोदी करेंगे चौरी चौरा शताब्‍दी वर्ष समारोह का शुभारंभ, भव्य होगा नजारा

Aman Sharma