Breaking News featured देश

मणिपुर चुनाव : पहले चरण में सुबह 10 बजे तक 29 फीसदी मतदान

up election मणिपुर चुनाव : पहले चरण में सुबह 10 बजे तक 29 फीसदी मतदान

इंफाल। मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे से चल रहा है। मतदान के पहले घंटे यानी सुबह आठ बजे तक जहां 10 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं, मतदान बूथों पर मतदाताओं की संख्या में अचानक तेजी देखने को मिली। नतीजा यह रहा है कि नौ बजे तक 21 प्रतिशत, जबकि सुबह 10 बजे तक 29 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।

manipur 1 मणिपुर चुनाव : पहले चरण में सुबह 10 बजे तक 29 फीसदी मतदान

सुबह करीब 10 बजे इरोम शर्मिला ने खुरई विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथ नंबर- 3/39 पर मतदान किया। वोट डालने के बाद इरोम ने कहा कि वह अपनी जीत को लेकर आश्‍वस्‍त हैं।

बतादें कि मणिपुर से कठोर कानून सशस्त्र बल अधिनियम (एएफएसपीए) को हटाने की मांग को लेकर लगातार 16 वर्षों तक अनशन कर चुकीं इरोम शर्मिला थौबुल सीट से राज्य के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं।

इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने सुबह ही ट्वीट कर राज्‍य के मतदाताओें से मतदान करने की अपील की। वहीं, भाजपा नेता अमित शाह ने भी मणिपुर में ज्यादा से ज्यादा वोट किए जाने को लेकर ट्वीट किया था।

Related posts

रक्षा मंत्री से चर्चा के बाद किसानों ने नोएडा-दिल्ली बॉर्डर खोला!

Shagun Kochhar

स्क्रीन रिकॉर्डिंग का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहीं धोखेबाज हसीनाएं

Shailendra Singh