उत्तराखंड

एनजीटी ने उत्तराखंड में गंगा तट पर कैम्प लगाने की रोक सशर्त हटाई

223333 एनजीटी ने उत्तराखंड में गंगा तट पर कैम्प लगाने की रोक सशर्त हटाई

ऋषिकेश । नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने गंगा किनारे कैंपिंग पर लगाई गई रोक सशर्त हटा ली है। उत्तराखंड सरकार द्वारा कैंपिंग के लिए 33 स्थानों में से 25 पर एनजीटी ने कैंपिंग की अनुमति दी। एनजीटी ने कहा कि गंगा किनारे से सौ मीटर की दूरी तक कैंपिंग नहीं की सकते ।

223333 एनजीटी ने उत्तराखंड में गंगा तट पर कैम्प लगाने की रोक सशर्त हटाई

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने दिसंबर, 2015 में उत्तराखंड में गंगा के तट पर कौडियाला से ऋषिकेश तक के समूचे क्षेत्र में कैंपिंग गतिविधियों पर रोक लगा दी थी।आपको बता दें कि एक्टिविस्ट विक्रांत तोंगाड ने गंगा किनारे कैंपिंग करने के खिलाफ एनजीटी में याचिका दायर की थी । याचिका में कहा गया था कि कैंपिंग करने वाले लोग गंगा में कचरा फेंकते हैं और बिना किसी रेगुलेशन के नौकाओं का इस्तेमाल करते हैं । वे प्लास्टिक और शीशे की बोतलें छोड़कर चले जाते हैं । इससे पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचता है।

Related posts

मौसम विभाग के दावे निकले खोखले, उत्तराखंड में भीषण बारिश के साथ पड़े ओले

rituraj

बदरीनाथ विधानसभा के मौजूदा विधायक लगा भ्रष्टाचार का आरोप, 24 घंटे में जांच शुरू करने की मांग

Rani Naqvi

सीएम रावत ने ‘‘स्टार्टअप वैन’’ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

Rani Naqvi