featured देश

रामजस कॉलेज विवाद : कड़े पहरे के बीच ABVP कर रहा है ‘सेव डीयू’ प्रोटेस्ट

abvp protest रामजस कॉलेज विवाद : कड़े पहरे के बीच ABVP कर रहा है 'सेव डीयू' प्रोटेस्ट

नई दिल्ली। डीयू यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा और आए दिन इस विवाद में अलग-अलग मोड़ सामने आ रहे है। इस विवाद के ऊपर ना केवल सियासी गलियारों में तेजी आ गई है बल्कि इसकी लपटें अब बॉलीवुड तक भी पहुंचने लगी है। बुधवार को जहां लेफ्ट के समर्थकों ने एबीवीपी के खिलाफ प्रदर्शन किया था तो वहीं आज एबीवीपी ने ‘सेव डीयू’ नाम से अपना मार्च कर रहा है।

abvp protest रामजस कॉलेज विवाद : कड़े पहरे के बीच ABVP कर रहा है 'सेव डीयू' प्रोटेस्ट

चप्पे-चप्पे पर तैनात है पुलिस:-

रामजस कॉलेज के विवाद के चलते छात्र संगठन आए दिन अपना विरोध दर्ज करवा रहे है। इसी के मद्देनजर आज एबीवीपी संगठन ने भी अपना प्रदर्शन शुरु किया। इस प्रोटेस्ट के चलते पुलिस ने अर्धसैनिक बल तैनात किए है ये पुलिस बल रैली के पूरे रुट पर तैनात है। इसके साथ ही छात्रों को कानून ना तोड़ने की सख्त हिदायत दी गई है। जानकारी के मुताबिक एहतियात के तौर पर नॉर्थ कैंपस के सभी मेट्रो गेट को बंद कर दिया गया है।

abvp protest1 रामजस कॉलेज विवाद : कड़े पहरे के बीच ABVP कर रहा है 'सेव डीयू' प्रोटेस्ट

ऐसा है एबीवीपी प्रोटेस्ट का पूरा रुट:-

मिली जानकारी के अनुसार एबीवीपी का मार्च आर्ट फैकल्टी से शुरु होकर विवेकानंद की मूर्ति पर खत्म होगा। यानि कि विरोध प्रदर्शन आर्ट फैकल्टी से शुरु होकर मेट्रो स्टेशन से होते हुए खालसा कॉलेज, मिरांडा कॉलेज, एसआरसीसी, डीआरसी, रामजस कॉलेज और फिर आर्ट फैकल्टी के पास बनी विवेकानंद की मूर्ति के पास पहुंचकर समाप्त होगा। इस प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे छात्र संगठन एबीवीपी का दावा है कि इस मार्च में आम छात्रों के साथ अध्यापक भी बड़ी संख्या में हिस्सा ले रहे हैं।

abvp protest2 रामजस कॉलेज विवाद : कड़े पहरे के बीच ABVP कर रहा है 'सेव डीयू' प्रोटेस्ट

बता दें कि रामजस कॉलेज में आइसा और एबीवीपी के बीच हुई झड़प का मुद्दा उस समय गर्मा गया जब दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली लड़की गुरमेहर कौर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उसके हाथ में तख्ती थी जिस पर लिखा हुआ था कि मेरे पिता को पाकिस्तान ने नहीं बल्कि वार ने मारा है।

गुरमेहर के इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें रेप की धमकी दी गई जिसकी एफआईआर कुछ ही दिन पहले थाने में दर्ज कराई गई है। फिलहाल इस मामले को लेकर देश के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन जारी है।

जानिए कौन है गुरमेहर कौर?-

-गुरमेहर कौर का जन्म पंजाब के जिला जालंधर में हुआ था।

-दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्री राम कॉलेज में अंग्रेजी साहित्य की पढ़ाई कर रही है।

GURMEHAR रामजस कॉलेज विवाद : कड़े पहरे के बीच ABVP कर रहा है 'सेव डीयू' प्रोटेस्ट

-कौर के पिता मंदीप सिंह भारतीय सेना में अधिकारी थे और कारगिल की जंग में शहीद हो गए थे।

-तब गुरमेहर केवल दो साल की थी।

-दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में हो रहे विवाद के कारण खबरों में आई।

Related posts

मंगल ग्रह पर पहुंचा नासा का पहला हेलीकॉप्टर, भारत की 17 साल की बेटी की अहम भूमिका..

Rozy Ali

NIA Raid: फुलवारीशरीफ पीएफआई मामले में एनआईए ने देशभर में 25 जगहों पर छापेमारी की

Rahul

 मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक ली

Shubham Gupta