Breaking News featured उत्तराखंड राज्य

मौसम विभाग के दावे निकले खोखले, उत्तराखंड में भीषण बारिश के साथ पड़े ओले

dehradun 2 मौसम विभाग के दावे निकले खोखले, उत्तराखंड में भीषण बारिश के साथ पड़े ओले

चारधाम याधा शुरू हो चुकी है, ऐसे में उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण श्रद्धालुओं को समस्या का सामना करना पड़ सकता है। शनिवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भारी में बारिश हुई इतना ही नहीं इस दौरान वहां ओले भी पड़े। इसके साथ ही मौसम विभाग के वो दावे भी खोखले निकले जिसमें मौसम साफ रहने का अनुमान जताया गया था।

 

dehradun 2 मौसम विभाग के दावे निकले खोखले, उत्तराखंड में भीषण बारिश के साथ पड़े ओले
प्रतीकासत्मक तस्वीर

 

उल्लेखनीय है कि इस हफ्ते के शुरूआती दिनों से ही मौसम उत्तराखंड समेत देश के कई हिस्सों में खराब मौसम के चलते लोगों को परेशानी की सामना करना पड़ा है। जहां एक तरफ इस बारिश ने लोगों को चिलचिलाती धूप में राहत दी है, वहीं दूसरी तरफ अचानक से बदले इस मौसम के मिजाज ने लोगों की समस्याओं में भी इजाफा किया है। खराब मौसम के चलते देश के कई इलाकों में लोगों की मौत हो गई है तो वहीं बारिश के साथ आए भयंकर तूफान से प्रभावित लोगों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इसके अलावा किसानों को भी अचानक से हुई बारिश से खासी परेशानी हुई है।

 

गौरतलब है कि बुधवार को उत्तराखंड और दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में तूफान के साथ बारिश बी हुई थी। इस तूफान की चपेट में आने से 73 लोगों की मौत हो गई। तूफान से अकेले आगरा में ही 45 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। जिसके चलते यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा के फतेहापुर में तूफान से प्रभीवित पीड़ितों से मुलाकात की। सीएम ने तूफान पीड़ितों को चेक बांटे और मरने वालों के परिजनों को 4 लाख रुपए का मुआवजा दिया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने पीड़ितों का अस्पताल में मुफ्त इलाज का भी एलान किया। सीएम ने यहां तूफान से प्रभावित क्षेत्र का हवाई परिक्षण भी किया।

Related posts

Aparna Yadav joins BJP: यूपी चुनाव से पहले अखिलेश के घर में स्ट्राइक, परिवार की छोटी बहू अपर्णा यादव हुई भाजपा में शामिल

Neetu Rajbhar

15 अगस्त को लेकर देश में हाई अलर्ट,दहशतगर्दों की एक और नापाक हरकत बेनकाब

rituraj

लालू यादव की नई बहू की पहली बार दिखी झलक

mohini kushwaha