Breaking News featured देश

गुरमेहर विवादः किरण रिजिजू ने ट्विटर पर शेयर किया वीडियो

GURMEHAR गुरमेहर विवादः किरण रिजिजू ने ट्विटर पर शेयर किया वीडियो

नई दिल्ली। दिल्ली में गुरमेहर कौर को लेकर शुरू हुए विवाद ने अलग ही रंग ले लिया है। बयानबाजी के बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने बुधवार को एक वीडियो ट्वीट कर लिखा है कि हमारे जवान इस तरह बोलने को मजबूर हैं। इस वीडियो में जवान को आतंकी आफजल गुरू और याकूब मेमन की तरफदारी करने वालों की आलोचना करते देखा जा सकता है।

GURMEHAR गुरमेहर विवादः किरण रिजिजू ने ट्विटर पर शेयर किया वीडियो

पिछले दिनों शहीद की बेटी गुरमेहर के बयान और वीडियो के बाद से ही एक बार फिर से देश में अभिव्यक्ति की आजादी और देशभक्ती को लेकर माहौल गर्म है। बॉलीवुड से लेकर राजनेता तक देशभक्ति और अभिव्यक्ति की आजादी की लड़ाई में कभी सोशल मीडिया के जरिए मशगूल हो रहे हैं तो कभी मीडिया के जरिए। अब इस कड़ी में केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने सोशल नेटवर्किंग साइट्स ट्विटर पर एक पोस्ट लिखकर मामले को एक नया मोड़ दे दिया है।

ट्वीट में रिजिजू ने लिखा है, ‘यह दर्द सागर से गहरा है, दुख होता है कि हमारे जवानों को इतने भारी दिल से यह कहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।’ इतना लिखने के साथ ही रिजिजू ने एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में भारतीय सेना के जवान श्रीराम कह रहे हैं कि सैनिक आतंकवाद, नक्सलवाद और माओवाद से लड़ते हैं लेकिन देश को खतरा इनसे नहीं बल्कि उन लोगों से है जो देश में ही देश विरोधी नारे लगाते हैं। देश में अफजल के लिए नारे लगते हैं और याकूब के लिए भीड़ उमड़ती है लेकिन जब एक सैनिक शहीद होता है तो कोई बात नहीं करता। देश में कुछ देशद्रोही भारत मुर्दाबाद के नारे लगाते हैं और तिरंगे को जलाते हैं।

बताया जा रहा है कि यह वीडियो दिसंबर 2016 का है लेकिन देश में अभिव्यक्ति की आजादी को लेकर जो सवाल उठे हैं उसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि गत दिनों दिल्ली विश्वविद्यालय में एबीवीपी और आईसा के छात्रों के बीच रामजक कॉलेज के कार्यक्रम में देशद्रोह के आरोपी उमर खालिद को बुलाने को लेकर विरोध शुरू हुआ था, जिसके बाद मामले के तूल पक़ड़ा।

Related posts

गिरफ्तार युवकों के खिलाफ मुकदमों की समीक्षा करेगी सरकार: महबूबा

Rahul srivastava

एससी ने खारिज की याचिका, सीजेआई के खिलाफ नहीं लाया जा सकता अविश्वास प्रस्ताव

lucknow bureua

EVM में छेड़छाड़ को साबित करने से पीछे हट रहे राजनीति दल

Rani Naqvi