Breaking News featured देश

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 26 सप्ताह का गर्भ गिराने की अनुमति से इनकार

Supreme Court सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 26 सप्ताह का गर्भ गिराने की अनुमति से इनकार

नई दिल्ली। मंगलवार को सर्वोच्च न्यायालय ने एक बड़ा फैसला सुनाते हुए 26 सप्ताह के भ्रूण को गिराने से नकार कर दिया है।सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 37 वर्षीय महिला के स्वास्थ्य की जांच के लिए गठित चिकित्सा बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार गर्भावस्था जारी रखने में मां को कोई खतरा नहीं है।

Supreme Court सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 26 सप्ताह का गर्भ गिराने की अनुमति से इनकार

शीर्ष अदालत के न्यायाधीश एस ए बोबडे और न्यायाधीश एल नागेश्वर राव की पीठ ने टिप्पणी की कि हालांकि हर कोई जानता है कि डाउन सिंड्रोम से पीड़ित बच्चा निसंदेह रूप से कम बुद्धिमान होता है, लेकिन वे ठीक होते हैं। पीठ ने कहा कि रिपोर्ट के मुताबिक भ्रूण में मानसिक और शारीरिक चुनौतियां हो सकती हैं लेकिन चिकित्सकों की सलाह गर्भ गिराने का समर्थन नहीं करती। पीठ ने कहा, इस रिपोर्ट के साथ, हमें नहीं लगता कि हम गर्भ को समाप्त करने की अनुमति देने वाले हैं। एक जिंदगी हमारे हाथ में हैं।

न्यायालय ने कहा, इन परिस्थितियों में, वर्तमान सलाह के अनुसार गर्भावस्था को समाप्त करने की अनुमति देना संभव नहीं है। गौरतलब है कि डाउन सिंड्रोम एक ऐसा अनुवांशिक विकार है जो कि बौद्धिक और शारीरिक क्षमता प्रभावित करता है।

Related posts

पंचायत चुनाव की नई आरक्षण नीति से अनुसूचित उम्मीदवार खुश

Aditya Mishra

गंगा में अवैध खनन के खिलाफ स्वामी शिवानन्द का अनशन शुरू

Srishti vishwakarma

श्रीलंका में हिंसा, सिंहलियों ने मुस्लिमों के घर और दुकानों में लगाई आग

Breaking News