उत्तराखंड Breaking News

गंगा में अवैध खनन के खिलाफ स्वामी शिवानन्द का अनशन शुरू

y 8 गंगा में अवैध खनन के खिलाफ स्वामी शिवानन्द का अनशन शुरू

हरिद्वार। गंगा में अवैध खनन के खिलाफ मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद ने अनशन शुरू कर दिया है। इसके तहत उन्होंने अन्न त्याग दिया है। उनके शिष्य आत्मबोधानंद का अनशन बुधवार को 12वें दिन भी जारी है।

y 8 गंगा में अवैध खनन के खिलाफ स्वामी शिवानन्द का अनशन शुरू

बताते चलें कि हरिद्वार में गंगा व सहायक नदियों में खनन के विरोध में मातृ सदन समय-समय पर आंदोलन करता रहा है। शासन ने हरिद्वार में खनन पट्टों को खोल दिया था। जिसके खिलाफ स्वामी शिवानंद के शिष्य आत्मबोधानंद मातृसदन में 12 दिन से अनशन पर बैठे हैं। शिवानंद ने चेतावनी दी थी कि यदि 23 मई तक खनन के पट्टे निरस्त नहीं हुए तो वह 24 मई से इसके खिलाफ तपस्या करेंगे।
अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार सुबह करीब छह बजे स्वामी शिवानंद तपस्या पर बैठ गए। इस दौरान वह अन्न ग्रहण नहीं करेंगे। वह सिर्फ पानी ही लेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार खनन बंद होने से पहले किसी भी अधिकारी से वार्ता नहीं होगी।

Related posts

ईरान ने दिया भारत को झटका, चाबहार में पाक-चीन को किया आमंत्रित

lucknow bureua

यूपी सरकार के खिलाफ आवाज़ उठाओ तो खुद पर मुक़दमे दर्ज कराओ: कांग्रेस

Shailendra Singh

राष्ट्रीय जनता दल के गिरिनाथ सिंह व झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष हुई भाजपा में शामिल

bharatkhabar