featured यूपी

गुरु-चेले के आने वाले हैं बुरे दिन : मायावती

mayawati 4 गुरु-चेले के आने वाले हैं बुरे दिन : मायावती

गाजीपुर। बसपा सुप्रीमो मायावती छठें चरण के मद्देनजर आज यूपी के गाजीपुर में जनता को संबोधित किया। इस रैली में मायावती ने भाजपा सहित सपा और कांग्रेस गठबंधन पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जनता गोद लिए हुए बेटे को नहीं अपनाएंगी और जल्द ही गुरु-चेले के बुरे दिन आने वाले हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा और सपा की नीतियां गलत है

mayawati 4 गुरु-चेले के आने वाले हैं बुरे दिन : मायावती

मायावती की गाजीपुर रैली की अहम बातें:-

  • जनता गोद लिए बेटे मोदी को नहीं अपनाएगी
  • दूसरे नंबर पर आने के लिए भाजपा-सपा लड़ रहे हैं चुनाव
  • सपा की बुआ नहीं बचा पाएंगी भाभी जी को
  • गुरु-चेले यानि कि मोदी और शाह के आने वाले हैं बुरे दिन
  • सपा और भाजपा के चहेते बने हुए है राजा भैया
  • शिवपाल खेमे के लोग अखिलेश खेमे को नुकसान पहुंचाएंगे
  • नतीजे आते ही ऑक्सीजन पर चली जाएगी सपा
  • नोटबंदी के फैसले से लाखों-करोड़ों लोग परेशान हुए
  • सच्चर कमेटी का लागू होना भाजपा सरकार में मुनासिब नहीं
  • 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी बसपा
  • जनता ने अपनी बेटी को जिताने का मन बना लिया है
  • अपने क्षेत्र के रेल मंत्री को आपने रेल बना दिया
  • रोहित वेमुला वाले हादसे को नहीं भूला जा सकता
  • जनता भाजपा ने बहकावे  में नहीं आने वाली
  • दलित विरोधी है भाजपा सरकार
  • भाजपा के सपने रह जाएंगे सपने
  • प्रदेश के 22 करोड़ लोगों में नाराजगी और आक्रोश
  • 100 दिन में कालाधन लाने का वादा नहीं हुआ पूरा
  • महामाया आर्थिक योजना का सपा ने बदला नाम
  • सपा और भाजपा की नीतियां गलत
  • राजनीतिक स्वार्थ में भाजपा ने लिया नोटबंदी का फैसला
  • किसानों के कर्ज माफी का वादा पूरा नहीं किया
  • सपा के सीएम का चेहरा जबरदस्त दागी रहा है
  • गाजीपुर की सभी सीटें बसपा जीतेगी
  • यूपी में पूर्ण बहुमत की बसपा सरकार बनेगी
  • कांग्रेस ने सपा के दागी चेहरे के साथ गठबंधन किया
  • भाजपा ने 2014 के वादी नहीं किए पूरे
  • सपा जंगलराज का खास प्रतीक
  • गाजीपुर में सीट पाने के लिए लोग इध-उधर दौड़ रहे हैं
  • मुस्लिम समाज अपना वोट बसपा को दें
  • बसपा के बेदाग चेहरे को दें वोट

 

Related posts

पीएम को राहुल ने दी सलाह, ‘भाषण देने के बजाए मोदी जी लोगों से बात करें’

Pradeep sharma

बसपा अकेले लड़ेगी चुनाव, दलित-ब्राह्मण के दम पर मिलेगी सत्ता: सतीश मिश्रा

Aditya Mishra

सपा की नीतियों का प्रचार करने गांव-गांव जाएंगे कार्यकर्ता

Shailendra Singh