उत्तराखंड

SUISIDE में भारत का नंबर वन राज्य बना उत्तराखण्ड

sucide SUISIDE में भारत का नंबर वन राज्य बना उत्तराखण्ड

देहरादून। उत्तराखंड विकास में मामले में चाहे भले ही पीछे हो लेकिन इस छोटे से राज्य ने आत्महत्या के मामले में देश के बड़े राज्यों को पीछे छोड़ दिया है। गत दिनों एनसीआरबी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में आत्मदाह के मामलों में उत्तराखण्ड नंबर वन राज्य बना है। एनसीआरबी के ताजे आकड़े के अनुसार उत्तराखंड में आत्महत्या वृद्धि दर देश में सर्वाधिक है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों के अनुसार आत्महत्या के मामले में राज्य में सालाना 129.50 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। जान देने वालों में बड़ी तादाद 14 से 30 वर्ष की आयु वालों की है।

sucide SUISIDE में भारत का नंबर वन राज्य बना उत्तराखण्ड

किस स्थान पर कौन सा राज्य

महाराष्ट्र (16970)
तमिलनाडु (15,777)
पश्चिम बंगाल (14,602) देश में पहले तीन स्थानों पर हैं।

वहीं, अगर इसमें वृद्धि की बात करें तो उत्तराखंड के बाद मेघालय (73.7 फीसद) दूसरे और नागालैंड (61.5 फीसद) तीसरे स्थान पर है।

उत्तराखंड में साल 2015 में कुल 475 मामले सामने आए। इनमें 346 पुरुष और 129 महिलाएं शामिल थीं। जबकि 14 से 30 वर्ष के कुल 202 लोगों ने मौत को गले लगाया। इनमें 132 पुरुष और 70 महिलाएं शामिल थीं।

इस बारे में मनौवैज्ञानिकों का कहना है कि युवाओं में जूझारू प्रवृत्ति कम हो रही है। वे मामूली दबाव भी नहीं झेल पाते हैं। बदलते सामाजिक मूल्यों और टूटते संयुक्त परिवारों की वजह से आपसी संवाद कम हो रहा है। ऐसे में तनाव या दबाव की स्थिति में नैतिक, मानसिक या आर्थिक समर्थन नहीं मिल पाता जो पहले संयुक्त परिवारों में मिलता था। यह आत्महत्या की एक प्रमुख वजह हो सकती हैं।

Related posts

उत्तराखंडःअल्मोड़ा वन प्रभाग की कुर्सी को लेकर दो अधिकारी आमने-सामने

mahesh yadav

उत्तराखंड में आज बिल्कुल बंद रहेगा बाजार, केवल पेट्रोल पंप, डेयरी, फल-सब्जी और मेडिकल स्टोर ही खुलेंगे

Rani Naqvi

बर्फ सी जमी देवभूमि का पारा होगा गर्म! पीएम मोदी 25 हजार करोड़ की योजनाओं को लेकर पहुंच रहे हैं उत्तराखंड

Neetu Rajbhar