यूपी

कानपुर देहात में पलटी स्कूली बस, 20 बच्चे घायल

kanpur कानपुर देहात में पलटी स्कूली बस, 20 बच्चे घायल

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में चालक द्वारा स्टेयरिंग से नियत्रंण खोने पर एक स्कूली बस पलट गई। जिसमें 20 से भी ज्यादा स्कूली बच्चें गंभीर घायल हो गए है, जिन्हे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

kanpur कानपुर देहात में पलटी स्कूली बस, 20 बच्चे घायल

मामला ककवन थानाक्षेत्र स्थित खेड़ा कुर्सी गांव का है। प्राइवेट मिंटो सर्किल स्कूल की बस बच्चों को स्कूल ले जा रही थी। वह खेड़ा कुर्सी ग्राम पहुंची ही थी कि तेज रफ्तार बस चला रहे चालक का नियंत्रण स्टेयरिंग से हट गया और स्कूली बस पलट गई। जिसमें 20 से भी ज्यादा बच्चे दब गए। चीख-पुकार सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बस में फंसे बच्चों को बाहर निकाला और आनन-फानन में ककवन सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि इसमें चार बच्चों की हालत नाजुक होने पर हैलट अस्पताल में रेफर किया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने बताया कि चालक की लापरवाही के चलते यह बस पलटी है।

Related posts

MSME: उद्योगों को निखारने में मददगार साबित होंगे उद्यमियों के ये Suggestions

Shailendra Singh

सड़क हादसे बने जिले के लिए नासूर

piyush shukla

ओवैसी और शिवपाल की मुलाकात के क्या हैं मायने, बन सकता है नया गठजोड़

Aditya Mishra