यूपी

कानपुर देहात में पलटी स्कूली बस, 20 बच्चे घायल

kanpur कानपुर देहात में पलटी स्कूली बस, 20 बच्चे घायल

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में चालक द्वारा स्टेयरिंग से नियत्रंण खोने पर एक स्कूली बस पलट गई। जिसमें 20 से भी ज्यादा स्कूली बच्चें गंभीर घायल हो गए है, जिन्हे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

kanpur कानपुर देहात में पलटी स्कूली बस, 20 बच्चे घायल

मामला ककवन थानाक्षेत्र स्थित खेड़ा कुर्सी गांव का है। प्राइवेट मिंटो सर्किल स्कूल की बस बच्चों को स्कूल ले जा रही थी। वह खेड़ा कुर्सी ग्राम पहुंची ही थी कि तेज रफ्तार बस चला रहे चालक का नियंत्रण स्टेयरिंग से हट गया और स्कूली बस पलट गई। जिसमें 20 से भी ज्यादा बच्चे दब गए। चीख-पुकार सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बस में फंसे बच्चों को बाहर निकाला और आनन-फानन में ककवन सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि इसमें चार बच्चों की हालत नाजुक होने पर हैलट अस्पताल में रेफर किया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने बताया कि चालक की लापरवाही के चलते यह बस पलटी है।

Related posts

यूपी पॉलिटेक्निक कॉलेज में सिलेंडर फटने की वजह से 10 छात्र घायल

Neetu Rajbhar

मरकज में फंसे हुए लोगों की जानकारी पहले ही एसडीएम को दे दी गई थी: मुस्लिम धर्मगुरु खालिद रशीद फिरंगी

Shubham Gupta

बदमाशों ने लूटे 48 हजार रूपये, पुलिस कर रही है छानबीन

piyush shukla