यूपी

किसी ने पढ़ा ‘क’ से कबूतर तो किसी ने ‘क’ से कसाब !

akhliesh yadav 2 1 किसी ने पढ़ा 'क' से कबूतर तो किसी ने 'क' से कसाब !

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के सिय़ासी रण में जितनी तेजी से चुनाव प्रचार खत्म हो रहे हैं उतनी ही तेजी से नेताओं का एक-दूसरे पर प्रहार चालू है। पहले अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के सियासी रण में कसाब की परिभाषा देकर माहौल को गर्मा दिया था और अब अखिलेश ने शाह के इस पर चुटकी ली है।

akhliesh yadav 2 1 किसी ने पढ़ा 'क' से कबूतर तो किसी ने 'क' से कसाब !

अयोध्या में अखिलेश ने कहा कि उन्होंने स्कूल की शिक्षा में ‘क’ से ‘कबूतर’ पढ़ा था लेकिन कुछ लोगों ने अपने स्कूल में ‘क’ से ‘कसाब’ पढ़ा है।

अयोध्या की रैली में एक बार फिर से अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार द्वारा लिए गए नोटबंदी के फैसले को निशाना बनाया और कहा कि केंद्र सरकार ने देश की जनता को गुमराह किया है।

Related posts

लखनऊ: स्वास्थ्यकर्मियों की मांग- सभी कोरोना वॉरियर्स को मिले प्रोत्साहन राशि

Shailendra Singh

कर्ज से डूबे किसान ने की आत्महत्या

piyush shukla

आईआईए को मिली और मजबूती, गोरखपुर में नई टीम का चयन   

Shailendra Singh