यूपी

किसी ने पढ़ा ‘क’ से कबूतर तो किसी ने ‘क’ से कसाब !

akhliesh yadav 2 1 किसी ने पढ़ा 'क' से कबूतर तो किसी ने 'क' से कसाब !

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के सिय़ासी रण में जितनी तेजी से चुनाव प्रचार खत्म हो रहे हैं उतनी ही तेजी से नेताओं का एक-दूसरे पर प्रहार चालू है। पहले अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के सियासी रण में कसाब की परिभाषा देकर माहौल को गर्मा दिया था और अब अखिलेश ने शाह के इस पर चुटकी ली है।

akhliesh yadav 2 1 किसी ने पढ़ा 'क' से कबूतर तो किसी ने 'क' से कसाब !

अयोध्या में अखिलेश ने कहा कि उन्होंने स्कूल की शिक्षा में ‘क’ से ‘कबूतर’ पढ़ा था लेकिन कुछ लोगों ने अपने स्कूल में ‘क’ से ‘कसाब’ पढ़ा है।

अयोध्या की रैली में एक बार फिर से अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार द्वारा लिए गए नोटबंदी के फैसले को निशाना बनाया और कहा कि केंद्र सरकार ने देश की जनता को गुमराह किया है।

Related posts

लखनऊ में खतरनाक हो रहा ब्‍लैक फंगस, 24 घंटे में पांच मरीजों की मौत

Shailendra Singh

बुजुर्गों की ‘बेकद्री’ करने वाले सावधान, योगी सरकार लाने जा रही नया कानून

Aditya Mishra

UP व‍िधानसभा बजट सत्र का छठा द‍िन, आमने – सामने हुए अख‍िलेश यादव और मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ

Rahul