Breaking News featured यूपी

भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची से वरूण हुए बाहर

Varun भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची से वरूण हुए बाहर

नई दिल्ली। भाजपा ने उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से सांसद वरुण गांधी को जोर का झटका देते हुए उन्हें प्रदेश में जारी विधानसभा चुनाव के छठे और सातवें चरण के स्टार प्रचारकों की सूची से बाहर कर दिया है। वरुण ने बीते मंगलवार को ही इंदौर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपनी ही केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा करने का प्रयास किया था।

Varun भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची से वरूण हुए बाहर

भाजपा ने पहले और दूसरे चरण के स्टार प्रचारकों की जो सूची जारी की थी उसमें भी वरुण गांधी का नाम नहीं जोड़ा गया था। हालांकि इसके बाद तीसरे, चौथे और पांचवें चरण के लिए जारी सूची में उनका नाम शामिल तो किया गया लेकिन वह आखिरी नंबर पर रहा। ये बात अलग है कि वरुण इस दौरान कहीं प्रचार करते नजर नहीं आए। यहां तक कि अपने संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर में भी वरुण नदारद हैं।

अब भाजपा ने उत्तर प्रदेश में छठे और सातवें चरण के प्रचार के लिए अपने स्टार प्रचारकों की जो सूची जारी की है उसमें फिर से वरुण गांधी को बाहर कर दिया गया है। वरुण की जगह पर केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा का नाम जोड़ा गया है।गौरतलब है कि 2009 के लोकसभा चुनाव में वरुण ने पीलीभीत सीट से 50 फीसदी वोटों के साथ जीत दर्ज की जबकि 2014 के लोकसभा चुनाव में वरुण सुल्तानपुर लोकसभा सीट से करीब 43 फीसदी वोटों के साथ सांसद बने। इतना ही नहीं अपने संसदीय क्षेत्र में वरुण गरीबों से लेकर युवाओं के बीच काफी काम करने के लिए जाने जाते हैं।

Related posts

पीएम मोदी ने कहा : भारत का पड़ोसी देश आतंकवाद पैदा, निर्यात करता है

shipra saxena

LokSabha Election2019: भाजपा ने यूपी-हरियाणा के इन सीटों पर उतारे प्रत्याशी

bharatkhabar

यूपी में कोरोना रिकवरी दर 98.6 फीसदी, सीएम योगी ने दिए अहम निर्देश

Shailendra Singh