दुनिया

मेलबर्न में शॉपिंग सेंटर से टकराया प्लेन, पांचों यात्रियों की मौत

SHOPPING MALL मेलबर्न में शॉपिंग सेंटर से टकराया प्लेन, पांचों यात्रियों की मौत

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में उस समय अफरा -तफरी का माहौल बन गया जब एक विमान शॉपिंग से टकरा गया। खबरों की मानें तो विमान में सवार पांच लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इंजन के फेल हो जाने की वजह से विमान दुर्घटना का शिकार हो गया। इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि जब प्लेन शॉपिंग सेंटर से टकराया था तो उस समय सेंटर बंद था। ये विमान बैस स्ट्रेट में स्थित तस्मानिया किंग आइलैंड जा रहा था जो कि टकराकर वेयरहाउस पर गिरा।

SHOPPING MALL मेलबर्न में शॉपिंग सेंटर से टकराया प्लेन, पांचों यात्रियों की मौत

सेंट्रल मेलबर्न से करीब 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एसेन्डन एयरपोर्ट का इस्तेमाल साधारण तौर पर हल्के विमानों के लिए किया जाता है। इस विमाने ने सुबह 9 बजे उड़ान भरी थी जिसके कुछ ही देर बाद वो शॉपिंग मॉल से जा भिड़ा और उससे धुआं निकलने लगा।

कहा जा रहा है कि एक टैक्सी चालक ने एबीसी रेडियो को फोन करके इस बात की जानकारी दी। इस व्यक्ति का नाम जैसन है। इस व्यक्ति ने बताया कि जब प्लेन इमारत से टकराया तो उस समय आग का एक बड़ा गोला उठा। मैं टैक्सी की खिड़की के जरिए गर्मी को महसूस कर सकता था और फिर विमान का पहिया सड़क पर आया और टैक्सी के सामने टकराया।

Related posts

श्रीलंका के फिदायीन हमले की जिम्मेदारी आईएस ने ली, हमलावरों की जारी की तश्वीरें

bharatkhabar

तालिबान सरकार के खिलाफ एकजुट हो रहें हैं 70 देशों के राजदूत, जानें क्या हो सकता है अगला कदम

Kalpana Chauhan

नेपाल और चीन के बीच सीमा पार रेलवे लाइन विकसित करने को हुए समझौते

rituraj