उत्तराखंड

बारिश और बर्फबारी ने गिराया प्रदेश का तापमान

snowfall 3 बारिश और बर्फबारी ने गिराया प्रदेश का तापमान

देहरादून। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राजधानी देहरादून सहित राज्य के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हुई। मंगलवार को सूबे में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और कई स्थानों पर हल्की वर्षा व तीन हजार से ऊपर के क्षेत्रों में बर्फबारी की सम्भावना है।

snowfall 3 बारिश और बर्फबारी ने गिराया प्रदेश का तापमान

वहीं देहरादून में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहेंगे, कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि के साथ वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। राजधानी में तापमान बढ़कर 28 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया था,पर रात हुई बारिश और पहाड़ियों पर बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट आई है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

बता दें कि सोमवार को चारधाम समेत उच्च हिमालयी क्षेत्र में हिमपात होने के साथ ही सूबे के निचले इलाकों में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बौछारें पड़ीं। केदारनाथ में जोरदार बर्फबारी हुई। बर्फबारी और बारिश से पर्वतीय इलाकों में ठंडक बढ़ गई है।

Related posts

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रातः अपने आवास पर किया सूर्य नमस्कार

Rani Naqvi

बदमाशों के हौसले बुलंद, बाजार में सरेआम करने आये लूट, एक को दबोचा

bharatkhabar

सीएम रावत ने मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी, स्वास्थ्य एवं गृह सचिव के साथ आपात बैठक ली

Rani Naqvi