Uncategorized

BMC चुनाव : पहले 2 घंटे 8 फीसदी हुई वोटिंग

bmc polls BMC चुनाव : पहले 2 घंटे 8 फीसदी हुई वोटिंग

मुंबई। 20 सालों के गठबंधन टूटने के बाद आज महाराष्ट्र की सियासत में शिवसेना और भाजपा दोनों की ही साख दांव पर लगी है। इस चुनाव में 227 सीटों पर वोटिंग हो रही है जिनमें 2257 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज मुंबई की जनता करेगी। सुबह 7:30 बजे से पोलिंग बूथ के बाहर लोगों की भारी कतारें देखने को मिली लेकिन पहले दो घंटे में केवल 8% वोटिंग दर्ज की गई।

bmc polls BMC चुनाव : पहले 2 घंटे 8 फीसदी हुई वोटिंग

पोलिंग बूथ के बाहर ना केवल नेता बल्कि सेलिब्रिटीज भी कैमरे पर अपनी स्याही वाली उंगली दिखाते हुए मिले। जहां एक ओर उद्धव ठाकरे ने अपनी पत्नी के साथ बांद्रा इलाके में वोट डाला तो वहीं उनके चचेरे भाई राज ठाकरे भी अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे। इसके साथ ही महाराष्ट्र मुख्यमंत्री देवेंद फडणवीस ने भी अपनी पत्नी के साथ मताधिकार का इस्तेमाल किया।

uddhav raj BMC चुनाव : पहले 2 घंटे 8 फीसदी हुई वोटिंग

इसके साथ ही बॉलीवुड दीवा रेखा, गुलजार, अनुष्का शर्मा, जोया अख्तर, शोभा खोटे, मान्यता दत्त, जॉन अब्राहम, किरण खेर, रनवीर सिंह, श्रद्धा कपूर ने वोट डाला। हालांकि तीनों खान और बच्चन अभी तक पोलिंग बूथ पर नजर नहीं आए है।

john kiran BMC चुनाव : पहले 2 घंटे 8 फीसदी हुई वोटिंग

इस बार के चुनाव में युवाओं और सीनियर सिटीजन में काफी जोश देखा जा रहा है और वो बढ़-चढ़कर वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ के बाहर दिखाई दे रहे है।

Related posts

सीएम योगी ने बच्चों के लिए शुरू किया निशुल्क दवा वितरण कार्यक्रम, कई मंत्री अधिकारी रहे मौजूद

Shailendra Singh

18 साल बाद बड़े पर्दे पर साथ नज़र आएगी माधुरी-अनिल की जोड़ी, इस फिल्म से कर रहे हैं वापसी

rituraj

मुल्ला-मिशनरियों के हिन्दू द्रोही षड़यंत्रों पर रोक लगाए सरकार – आलोक कुमार

Shailendra Singh