featured देश

बीएसएफ ने पकड़ा 96,000 के नकली नोटो का जखीरा

New notes बीएसएफ ने पकड़ा 96,000 के नकली नोटो का जखीरा

नई दिल्ली। कालेधन पर लगाम लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 के नोटों पर रोक लगाई थी लेकिन 4 महीने के बैन के बाद भी अब भी नकली नोटो की धड़पकड़ जारी है लेकिन दिलचस्प बात तो ये है कि ये नोट पुराने नहीं बल्कि 2000 के गुलाबी नोट है।

New notes बीएसएफ ने पकड़ा 96,000 के नकली नोटो का जखीरा

दरअसल बीएसएफ ने एक शख्स के पास से 2000 के 48 नकली नोट यानि कि कुल 96000 रुपये बरामद किए है। इस शख्स का नाम शरीफ उल शाह है जिसे पश्चिम बंगाल के मालदा से गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल ये आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त में है और उससे पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक आरोपी रविवार शाम को मालदा के वैष्णवनगर क्षेत्र के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 34 से एक खुफिया अभियान के दौरान बरामद किए गए। बीएसएफ दक्षिण फ्रंटियर के पीआरओ आरपीएस जायसवाल ने बताया कि आरोपी इससे पहले की कई बार जाली नोट के कारोबार को अंजाम दे चुका है और उसके खिलाफ कई मामले भी थाने में दर्ज है।

बता दें कि नोटबैन के बाद पुलिस ने कई जगह नकली नोटो के जखीरे को पकड़ा है। हालांकि कुछ दिन पहले आरबीआई ने ऐलान किया है कि वो अब बीएसएफ जवानो को 500 और 2000 के नोटों की असली पहचान की ट्रेनिंग देगी। विशेषज्ञों का मानना है कि इस ट्रेनिंग से जवानों को नोटों को पहचानने में आसानी होगी।

Related posts

पंजाब और दिल्ली CM पद के बीच फंसे केजरीवाल आज से करेंगे चुनावी दौरा

shipra saxena

वायु सेना कर्मियों के शवों को बोरियों और गत्तों में लपेट कर लाया गया: आक्रोश

Rani Naqvi

गूगल प्ले स्टोर से डिलीट किया गया Paytm, गैम्बलिंग के आरोप में कार्रवाई

Trinath Mishra