featured यूपी

चौथे चरण का आज थमेगा प्रचार, मोदी सहित राहुल करेंगे चुनावी सभा

modi rahul akhilesh चौथे चरण का आज थमेगा प्रचार, मोदी सहित राहुल करेंगे चुनावी सभा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनावों के तीन चरण पूरे हो चुके है और अब सभी राजनीतिक पार्टियां चौथे चरण के प्रचार में जुटी है लेकिन आज इस चरण के मतदाताओं को लुभाने का उनके पास शाम 5 बजे तक का ही समय है क्योंकि 5 बजे के बाद प्रचार करना आचार संहिता का उल्लंघन होगा। यूपी में चौथे चरण की वोटिंग 23 फरवरी को है जिसकी वजह से आज चुनाव प्रचार थम जाएगा।

modi rahul akhilesh चौथे चरण का आज थमेगा प्रचार, मोदी सहित राहुल करेंगे चुनावी सभा

चौथे चरण का दंगल सूबे के 12 जिलों प्रतापगढ़, कौशांबी, इलाहाबाद, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर और राय बरेली की 53 सीटों पर खेला जाना है। इन सीटों में बड़ा हिस्सा बुंदेलखंड का है लिहाजा इन सीटों पर जातीय समीकरण भी सारे समीकरणों पर हावी रहता है। यहां पर पिछड़ी जाति को वोटरों को साधने के साथ अगर कोई पार्टी अपने समीकरणों को बनाती है तो काफी हद से इन सीटों पर दंगल मार लेगी।

-चौथे चरण के आखिरी प्रचार के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो रैलियों को संबोधित करेंगे। पहली रैली दोपहर करीबन 2 बजे फूलपुर में होगी तो दूसरी उरई में।

-वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी दो रैलिओं को संबोधित करेंगे पहली रैली दोपहर 2 बजे अमेठी में तो वहीं अखिलेश के साथ दूसरी रैली 3 बजे इलाहाबाद में करेंगे।

-इसके साथ ही भाजपा अध्यक्ष अमित शाह राहुल और अखिलेश की रैली के समय ही इलाहाबाद में जनता को संबोधित करेंगे।

Related posts

त्यौहार सीजन में कितना घटे-बढ़े गोल्ड और सिल्वर के दाम, जानें आज की कीमत

Trinath Mishra

गोरखालैंड के समर्थन में गाना लिखेंगे इंडियन आइडल के फाइनिस्ट प्रशांत तमांग

Pradeep sharma

Chhath Puja 2022: आज से छठ पूजा शुरू, आइए जानें पूजा मुहूर्त और व्रत के नियम

Rahul