featured यूपी

बांदा में बोले सीएम अखिलेश: सपा-कांगेस बढ़ाएगी विकास की रफ्तार

cm akhilesh बांदा में बोले सीएम अखिलेश: सपा-कांगेस बढ़ाएगी विकास की रफ्तार

बांदा। उत्तर प्रदेश विधनसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां लोगों का विश्वास जीतने के लिए लगातार जनसभाएं कर रही हैं, इसी सिलसिले में सीएम अखिलेश ने आज ने आज बांदा जिला के बबेरु में जनसभा को संबोधित किया। काम बोलता है नारे के साथ सीएम अखिलेश ने कहा कि सपा सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम किया है और इस प्रयास को इस बार और भी गति दी जाएगी।

सीएम ने कहा कि जितना काम सपा सरकार ने किया है उतना किसी ने नहीं किया। एक बार फिर से सपा सरकार बना देना प्रदेश का सम्पूर्ण विकास होगा। उन्होने कहा कि सपा सरकार बनते ही फतेहपुर में शीवर लाईन का काम सबसे पहले होगा। उन्होने कहा कि सपा सरकार अगर बनती है तो पुलिस की भर्ती और सरल होगी और केवल हाईस्कूल और इंटर के अंको के बल पर नौकरी दी जायेगी। फतेहपुर में जनसभा सुनने आई भीड़ को भी उन्हांने सराहा।

अखिलेश ने करहल में कहा, ‘प्रधानमंत्री हमें 84 की याद दिला रहे हैं, उनके सलाहकार पता नहीं कैसे हैं, वह इतनी दूर क्यों जा रहे हैं, फिरोजाबाद की याद दिला देते हैं। इसमें कांग्रेस के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष ने हम लोगों को हराया था।’ अखिलेश ने कहा कि यह लोग इसलिए याद दिला रहे हैं, क्योंकि इन्होंने चुनाव खो दिया है। इनके पास कोई रास्ता नहीं बचा है।केंद्र पर कटाक्ष करते हुए अखिलेश ने कहा कि लोग उन पर अनुभव हीनता का आरोप लगाते हैं लेकिन इंसान तभी चलना सीखता है जब वह बार-बार गिरे। सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने दावा किय़ा कि सपा पहले चरण के मतदानों में भी आगे दिख रही थी और दूसरे चरण में भी आगे दिख रही है।

Related posts

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से विधानसभा में उत्तराखण्ड बाल विधानसभा के सदस्यों ने शिष्टाचार भेंट की

Rani Naqvi

इस्‍पात मंत्रालय ने सीपीएसई से पेंशन योजना लागू करने के प्रस्‍ताव पर सहमति दी

mahesh yadav

सीएम रावत ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर गांधी पार्क में माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

Rani Naqvi