featured

गुप्त मतदान की मांग पर अड़ी DMK, कुछ देर के लिए सदन स्थगित

palaniswami1 गुप्त मतदान की मांग पर अड़ी DMK, कुछ देर के लिए सदन स्थगित

चेन्नई। शशिकला के वफादार और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी को आज विधानसभा में बहुमत परीक्षण करना है लेकिन हंगामे के बीच फिलहाल सदन को 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक सदन की शुरुआत से ही डीएमके के नेताओं का आक्रामक रुक था और वो सदन में गुप्त मतदान की मांग कर रहे थे जिसे स्पीकर ने खारिज कर दिया था। मांग के खारिज होने के बाद डीएमके विधायकों ने सदन में कुर्सियां फेंकी।

palaniswami1 गुप्त मतदान की मांग पर अड़ी DMK, कुछ देर के लिए सदन स्थगित

बता दें कि पलानीस्वामी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी जिसके बाद उन्हें एक सप्ताह के भीतर सदन में अपना बहुमत पेश करना था। तमिलनाडु विधानसभा में कुल 234 सीटें है ऐसे में एआईएडीएमके के खेमे में 135 और डीएमके के पास 89 हैं। हालांकि जयललिता के निधन के बाद उनकी सीट खाली है। कांग्रेस के पास 8 और मुस्लिम लीग के पास एक सीट है हालांकि पलानीस्वामी लगातार 123 विधायकों के समर्थन का दावा कर रहे है वहीं पन्नीरसेल्वम ने दावा किया है कि उन्हें करीबन दर्जन भर विधायकों का समर्थन मिला हुआ है

Related posts

पुतिन ने किम से कहा: कोरियाई प्रायद्वीप में ‘सकारात्मक’ प्रयासों को समर्थन देना चाहता है रूस

bharatkhabar

चुनाव से पहले हाफिज की मुश्किल बढ़ी, एमएमएल आतंकी संगठन घोषित

lucknow bureua

Congress President: मल्लिकार्जुन खड़गे ने ली कांग्रेस अध्यक्ष पद की शपथ

Rahul