featured

गुप्त मतदान की मांग पर अड़ी DMK, कुछ देर के लिए सदन स्थगित

palaniswami1 गुप्त मतदान की मांग पर अड़ी DMK, कुछ देर के लिए सदन स्थगित

चेन्नई। शशिकला के वफादार और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी को आज विधानसभा में बहुमत परीक्षण करना है लेकिन हंगामे के बीच फिलहाल सदन को 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक सदन की शुरुआत से ही डीएमके के नेताओं का आक्रामक रुक था और वो सदन में गुप्त मतदान की मांग कर रहे थे जिसे स्पीकर ने खारिज कर दिया था। मांग के खारिज होने के बाद डीएमके विधायकों ने सदन में कुर्सियां फेंकी।

palaniswami1 गुप्त मतदान की मांग पर अड़ी DMK, कुछ देर के लिए सदन स्थगित

बता दें कि पलानीस्वामी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी जिसके बाद उन्हें एक सप्ताह के भीतर सदन में अपना बहुमत पेश करना था। तमिलनाडु विधानसभा में कुल 234 सीटें है ऐसे में एआईएडीएमके के खेमे में 135 और डीएमके के पास 89 हैं। हालांकि जयललिता के निधन के बाद उनकी सीट खाली है। कांग्रेस के पास 8 और मुस्लिम लीग के पास एक सीट है हालांकि पलानीस्वामी लगातार 123 विधायकों के समर्थन का दावा कर रहे है वहीं पन्नीरसेल्वम ने दावा किया है कि उन्हें करीबन दर्जन भर विधायकों का समर्थन मिला हुआ है

Related posts

कोविड मौतों के गलत आंकड़ों पर AIIMS डायरेक्टर की चेतावनी, ध्‍यान से पढ़ लें खबर 

Shailendra Singh

STF ने बस्ती आश्रम से फरार 50 हजार की इनामी महिला को पकड़ा, ये है आरोप

Shailendra Singh

रामगढ़ झील में होंगे अंतरराष्ट्रीय स्तर के वाटर स्पोर्ट्स, जल्द शुरू होगी कई सुविधाएं

Aditya Mishra