पंजाब

पैसे लेकर किया नौकरी दिलाने का वादा और हो गए फरार

Black money 1 पैसे लेकर किया नौकरी दिलाने का वादा और हो गए फरार

अमृतसर। हम अक्सर अखबारों और न्यूज चैनलों पर पैसे लेकर विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के मामले की खबरें पढ़ते और सुनते हैं। भारत में जिस तरह से बेरोजगारी का ग्राफ बढ़ा है उसमें ये बातें अब आम सी लगने लगी है। लगातार बढ़ती बेरोजगारी के कारण लोग हड़बड़ाहट और कई बार ज्यादा पैसे कमाने की लालच में लोग इस तरह का कदम उठाते हैं। एक ऐसा ही मामला पंजाब के अमृतसर में देखने को मिली है।

Black money 1 पैसे लेकर किया नौकरी दिलाने का वादा और हो गए फरार
बताय़ा जा रहा है कि मनजीत कौर निवासी गिलवाली गेट व इंद्रजीत सिंह सोनू निवासी खंडवाला के विरूद्व धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। मनजीत कौर ने बताया कि आरोपीयों ने उसे व उसके पति विक्रम सिंह को रेल विभाग में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर 2 लाख रुपये ठग लिए गए। आरोपीयों ने ना तो उनको नौकरी दिलवाई ओर ना ही उनके पैसे लोटाए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की धड़पकड़ शुरू कर दी है।

Related posts

सुखबीर बादल ने सिद्धू और मनप्रीत बादल के खिलाफ खोला मोर्चा

Arun Prakash

‘औकात’ से ज्यादा नशा बना मौत का कारण, दोस्त फेंक गए ड्रेन के किनारे

bharatkhabar

कांग्रेस का संगठन हो चुका है कमजोर इसलिए भाजपा से नहीं लड़ पाई चुनाव: भूपेंदर हुड्डा

bharatkhabar