दुनिया

हाफिज ने पाक सरकार को लिखा खत, कहा बैन से जल्द करें मुक्त

hafiz saeed हाफिज ने पाक सरकार को लिखा खत, कहा बैन से जल्द करें मुक्त

इस्लामाबाद। पिछले काफी दिनों से नजरबंद हुए जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद अपनी आजादी की गुहार पाकिस्तान सरकार से लगाई है। साथ ही कहा है कि वो देश की सुरक्षा के लिए किसी भी तरह का खतरा नहीं है लिहाजा उस पर लगे बैन को हटा लिया जाए।दरअसल पाक सरकार ने देश की सुरक्षा का हवाला देते हुए 90 दिनों के लिए हाफिज सईद समेत 37 नेताओं को फलह-ए-इंसानियक संस्था को एग्जिट कंट्रोल लिस्ट में डाल दिया था जिसके बाद से हाफिज को हाउस अरेस्ट किया गया।

hafiz saeed हाफिज ने पाक सरकार को लिखा खत, कहा बैन से जल्द करें मुक्त

जानकारी के मुताबिक हाफिज ने ये बात एक खत में लिखी जिसे उसने गृहमंत्री चौधरी निसार अली खान को भेजा। इस पत्र में सईद ने लिखा कि उससे ना तो देश को कोई खतरा है और ना ही उसका संगठन किसी भी आतंकी गतिविधि में शामिल है लिहाजा उसे तुरंत वहां से छोड़ देना चाहिए।

बता दें कि 31 जनवरी को आतंकी सरगना हाफिज सईद सहित 4 और आतंकियों को पाकिस्तानी सेना ने आतंकरोधी नियमों के तहत नजरबंद किया था। मस्जिद में हाफिज को नजरबंद किए जाने के बाद हाफिज का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें हाफिज कह रहा है कि पाकिस्तान सरकार ने बाहरी दबाव में आकर उसे गिरफ्तार किया है। वीडियो में हाफिज ने कहा, ‘डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच नई-नई दोस्ती हुई है और मोदी के इशारे पर अमेरिकी दबाव में हमें नजरबंद करके रखा गया है।’

hafiz हाफिज ने पाक सरकार को लिखा खत, कहा बैन से जल्द करें मुक्त

इसके साथ ही कुछ दिन पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि आतंकी हाफिज ने अपने आतंकी संगठन जमात उद दावा का नाम बदल दिया है। इसका नया नाम अब तहरीक ए आजादी जम्मू-कश्मीर (टीएजेके) होगा। बताया जा रहा है कि नाम बदलने का यह फैसला हाफिज के नजरबंदी के करीब एक हफ्ते बाद लिया गया।

Related posts

भारत आ रहे जहाज पर हिंद महासागर में ड्रोन अटैक, विस्फोट के बाद लगी आग, अलर्ट पर नेवी

Rahul

LAC पर तनातनी के बीच विदेश मंत्री का बयान, बोले- ‘भारत-चीन रिश्तों पर पड़ा बुरा असर’

Aman Sharma

World Corona Update : दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या हुई 23.67 करोड़

Neetu Rajbhar