featured Breaking News उत्तराखंड

उत्तराखण्ड की 69 विधानसभा सीटों पर 68 फीसदी मतदान

vijay dev उत्तराखण्ड की 69 विधानसभा सीटों पर 68 फीसदी मतदान

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 के लिए प्रदेशभर के 13 जिलों के 69 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच शाम पांच बजे तक प्रदेशभर में लगभग 68 फीसद मतदान हुआ| सबसे ज्यादा उत्तरकाशी में 73 प्रतिशत वोट डाले गये, जबकि कई जगहों पर अभी भी मतदान जारी है, चुनाव आयोग ने इसकी जानकारी प्रेस कॉफ्रेंस करके दी।

vijay dev उत्तराखण्ड की 69 विधानसभा सीटों पर 68 फीसदी मतदान

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से अभी अंतिम आंकड़ा नहीं जारी किया गया है। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पांच बजे तक उत्तरकाशी में तीन विधानसभा सीटों में गंगोत्री में 71 फीसदी, यमुनोत्री में 70 फीसदी और पुरोला में 75 फीसदी मतदान होने का अनुमान है।  सुबह नौ बजे तक प्रदेश में छह प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इसके बाद 10 बजे तक 14 और 11 बजे तक 25 फीसद मतदान हुआ। दोपहर एक बजे तक 40 फीसद का ग्राफ रहा। जबकि तीन बजे तक 53 फीसदी मतदान हुआ था। उधर, अल्मोड़ा के दो बूथ, पिथौरागढ़ के एक बूथ और उत्तरकाशी के चार गांव के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया।

Related posts

दिल्ली-किसानों के पक्ष में खुलकर आए बीजेपी सांसद वरुण गांधी, सीएम योगी को लिखा पत्र

Neetu Rajbhar

लखनऊः नई जनसंख्या नीति लागू होने से मिलेंगे ये लाभ, जानिए क्या है पूरा मसौदा

Shailendra Singh

अंतरराष्‍ट्रीय पर्यटन मार्ट: टिकाऊ पर्यटन व विक्रेताओं और खरीदारों के बीच संपर्क के नाम रहा दूसरा दिन

Trinath Mishra