खेल

पीसीबी को उठाने होंगे सख्त कदम तभी होगा सुधार : शाहिद अफरीदी

afridi पीसीबी को उठाने होंगे सख्त कदम तभी होगा सुधार : शाहिद अफरीदी

कराची। स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों से दुखी शाहिद अफरीदी ने कहा कि उनका मानना है कि जब तक पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड कोई कड़ा कदम नहीं उठाता तब तक फिक्सिंग का साया पाकिस्तान क्रिकेट के सिर से हटने वाला नहीं है।

afridi पीसीबी को उठाने होंगे सख्त कदम तभी होगा सुधार : शाहिद अफरीदी

एक चैनल से बात करते हुए अफरीदी ने ये बात कही। उनका कहना है कि पाक सुपर लीग से बल्लेबाज शरजील और खालिद को पीसीबी की भ्रष्टाचार निरोधक आचार संहिता के तहत वापिस भेजने के ताजा मामले से वो काफी आहत है। जब तक पीसीबी इन खिलाड़ियों के जरिए कोई मिसाल कायम नहीं करता तब तक इस खतरे को रोकना कठिन होगा। इस मामले में शाहिद का इशारा 5 साल अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले मोहम्मद आमिर से था।

इसके साथ ही अफरीदी ने कहा कि आप फिक्सिंग में शामिल खिलाड़ियों की वापसी कर रहे हैं तो मुझे नहीं लगता कि कोई कड़ा कदम नहीं उठाने की दशा में ये खतरा टलने वाला है। बता दें कि साल 2010 में इंग्लैंड में पाकिस्तान टीम के 3 खिलाड़ियों सलमान बट, मोहम्मद आसिफ और आमिर पर स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने के आरोप लगे थे जिन्हें मामले में दोषी भी पाया गया था।

Related posts

IPL 2021: कल आमने-सामने होगी पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद, प्लेऑफ में पहुंचने के लिए हैदराबाद को जीत की दरकार

Saurabh

लखनऊ पहुंची भारतीय टीम, 24 फरवरी को इकाना स्टेडियम में श्रीलंका से होगी भिड़ंत

Saurabh

विराट कोहली ने केएल राहुल को बचाने के लिए अपना सबकुछ क्यों लगाया दांव पर?

Mamta Gautam