featured Breaking News देश

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, अगस्त से मिलेगी बढ़ी सैलरी

Rupee केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, अगस्त से मिलेगी बढ़ी सैलरी

नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों से जुड़ा गजट नोटिफिकेशन सोमवार को जारी कर दिया। यह खबर उन लाखों केंद्रीय कर्मियों के लिए राहत लेकर आई है जो अगस्त में अपनी बढ़ी हुई सैलरी का इंतजार कर रहे थे। केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारियों को बेसब्री से इंतजार था।

Rupee

सातवें वेतन आयोग के लागू होने के बाद से केंद्र सरकार के 33 लाख कर्मचारी, 14 लाख सशस्त्र बलों के कर्मी और 52 लाख पेंशनरों को लाभ मिलेगा। हालांकि, नोटिफिकेशन के बाद काफी हद तक सवालों के जवाब मिल जाएंगे, लेकिन फिर भी कुछ मसलों पर कर्मचारी संगठनों और सरकार में अभी बातचीत होनी है।

अगस्त में नए वेतन आयोग के हिसाब से सैलरी मिलेगी और वहीं यह भी साफ हो गया है कि सभी भत्ते और न्यूनतम वेतनमान को लेकर उठे विवादों के बीच फिलहाल वेतन आयोग की सिफारिशें ही प्रभावी होंगी। बता दें कि कैबिनेट ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को जून में मंजूरी दे दी थी। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान करते हुए वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बताया था कि सातवें वेतन आयोग लागू होने के बाद मिनिमम सैलरी 7000 से बढ़कर 18000 हो जाएगी।

Related posts

1 मई 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul

आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश की महिला प्रकोष्ठ का किया गया विस्तार

Rahul

कार्तिक पूर्णिमा पर बिहार में गंगा-गंडक संगम में हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

Neetu Rajbhar