पंजाब

पंथक विचारधारा वालों को एकजुट करेगा अकाली दल

akali dal पंथक विचारधारा वालों को एकजुट करेगा अकाली दल

अमृतसर। पंजाब में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। लेकिन सूबे की सिय़ासत में रोजाना अलग-अलग मामले को तूल दिया जा रहा है। चुनाव पड़न के बाद राजनीतिक गलियारों में पहले जातिगत मुद्दा ने तूल पकड़ा तो अब सिक्खों का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है।

akali dal पंथक विचारधारा वालों को एकजुट करेगा अकाली दल

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव में शिरोमणि अकाली दल द्वारा पंथक विचारधारा वाले लोगों को जहां एकजुट किया जाएगा, वहीं ऐसी राजनैतिक दलों की घेराबंदी भी की जाएगी जो सिखों के आतंरिक मामलों में हस्तक्षेप कर रहे हैं।

पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के मीडिया सलाहकार हरचरण सिंह बैंस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कुछ राजनैतिक विचारधारा वाले लोग सिखों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करते हुए सिखों को बांटने का काम रहे हैं। ऐसे लोगों से इस चुनाव में निपटने का काम शिरोमणि अकाली दल करेगा।

Related posts

बहिष्कार के बावजूद पंजाब सरकार ने 22,508 मीट्रिक टन का धान खरीदा

Trinath Mishra

कैप्टन ने राणा का इस्तीफा किया स्वीकार, राहुल के साथ हुई बैठक में फैसला

Breaking News

शादी में वेटर और रात में बन जाते थे लुटेरा, पुलिस किया खुलासा

bharatkhabar