featured बिहार

केंद्र सरकार बताए, नोटबंदी से किताना कालाधन वापस आयाः नीतीश कुमार

Modi nitish केंद्र सरकार बताए, नोटबंदी से किताना कालाधन वापस आयाः नीतीश कुमार

नई दिल्ली। नोटबंदी पर लगातार विरोधी पार्टियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधती रही हैं, अब इस बार पीएम के साथ खड़े बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकार से सवाल किया है कि अब नोटबंदी के फैसले को तीन साल बीत गए हैं और अब बीजेपी को बताना चाहिए कि अब तक इस फैसले के बाद से कितना कालाधन वापस आया है, यह उन्होंने दिल्ली में आयोजित एक सभा के दौरान कहा है।

Modi nitish केंद्र सरकार बताए, नोटबंदी से किताना कालाधन वापस आयाः नीतीश कुमार

सभा के दौरान केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए नीतीश कुमार ने कहा है कि सरकार ने नोटबंदी की घोषणा करने के दौरान कहा था कि इस फैसले के बाद से देश में कालाधन वापस आएगा, अब सरकार को यह बताना चाहिए कि अब तक इस फैसले का क्या प्रभाव रहा है और कितना कालाधन वापस आया है। नीतीश ने कहा कि सवाल है कि कितना काला धन बाहर आया। किस हद तक हिट हुआ, आगे का क्या रोडमैप है। इस बाबत मनमोहन सिंह के बयान का समर्थन करते हुए नीतीश ने कहा कि कुप्रबंधन तो रहा ही, अब मुद्दे को डायवर्ट करने से काम नहीं चलेगा। गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने लगातार नोटबंदी के फैसले पर पीएम मोदी का समर्थन किया था।

Related posts

वर्ल्ड बैंक ने मौजूदा वित्त वर्ष में भारत की विकास दर 7.3 फीसदी रहने का अनुमान

Rani Naqvi

भाजपा सरकार में अपराध व भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा – सुनील बंसल

Shailendra Singh

गों की जो उम्मीदें पुलिस से है उसका ख्याल रखना आपका परम दायित्व है : मुख्यमंत्री

Rani Naqvi