featured बिहार

केंद्र सरकार बताए, नोटबंदी से किताना कालाधन वापस आयाः नीतीश कुमार

Modi nitish केंद्र सरकार बताए, नोटबंदी से किताना कालाधन वापस आयाः नीतीश कुमार

नई दिल्ली। नोटबंदी पर लगातार विरोधी पार्टियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधती रही हैं, अब इस बार पीएम के साथ खड़े बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकार से सवाल किया है कि अब नोटबंदी के फैसले को तीन साल बीत गए हैं और अब बीजेपी को बताना चाहिए कि अब तक इस फैसले के बाद से कितना कालाधन वापस आया है, यह उन्होंने दिल्ली में आयोजित एक सभा के दौरान कहा है।

Modi nitish केंद्र सरकार बताए, नोटबंदी से किताना कालाधन वापस आयाः नीतीश कुमार

सभा के दौरान केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए नीतीश कुमार ने कहा है कि सरकार ने नोटबंदी की घोषणा करने के दौरान कहा था कि इस फैसले के बाद से देश में कालाधन वापस आएगा, अब सरकार को यह बताना चाहिए कि अब तक इस फैसले का क्या प्रभाव रहा है और कितना कालाधन वापस आया है। नीतीश ने कहा कि सवाल है कि कितना काला धन बाहर आया। किस हद तक हिट हुआ, आगे का क्या रोडमैप है। इस बाबत मनमोहन सिंह के बयान का समर्थन करते हुए नीतीश ने कहा कि कुप्रबंधन तो रहा ही, अब मुद्दे को डायवर्ट करने से काम नहीं चलेगा। गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने लगातार नोटबंदी के फैसले पर पीएम मोदी का समर्थन किया था।

Related posts

आज राज्यसभा में पेश किया जाएगा तीन तलाक बिल, राजनीतिक दलों ने जारी किया व्हिप

Ankit Tripathi

पीएम को पवार ने दी नसीहत, राजनीति में व्यक्तिगत हमला करना गलत

Vijay Shrer

मोदी का विपक्ष को जवाब: आलोचना करो पर लोगों को नेट बैंकिंग सिखाओ

shipra saxena